शिमला-मनाली में उमड़े लाखों पर्यटकों का हुजूम, नए साल की छुट्टियों में बढ़ी ट्रैफिक, हाउसफुल की स्थिती
साल 2026 दस्तख देने को तैयार है. नए साल की शुरुआत लोग पहाड़ों पर करना चाहते हैं. जिस कारण पहाड़ों की रानी शिमला और मनाली में पर्यटकों का हुजूम पहुंचा है. लेकिन पर्यटकों का प्लान भारी भीड़ के कारण बर्बाद हो सकता है.
साल 2026 दस्तख देने को तैयार है. नए साल की शुरुआत लोग पहाड़ों पर करना चाहते हैं. जिस कारण पहाड़ों की रानी शिमला और मनाली में पर्यटकों का हुजूम पहुंचा है. कड़ाके की ठंड के बादवजू लोग पहाड़ों में जाने से नहीं कतरा रहे हैं. वह बड़े ही जोश के साथ अपने नए साल की शुरुआत करना चाह रहे हैं.
लेकिन लोगो का यह प्लान कहीं भारी भीड़ के कारण फिका न पड़ जाए. दरअसल चंडीगढ़ से लेकर मनाली तक के रास्तों पर गाड़ियों की लंबी कतारें देखने को मिल रही है
शिमला-मनाली में हाउसफुल हुए होटल
शिमला में नए साल को लेकर एक अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा है. दिल्ली से आए पर्यटक यहां पर साफ हवा का लुत्फ उठाते दिख रहे हैं. दिल्ली एनसीआर से आए पर्यटक यहां बहुत खुश हैं. लेकिन ज्यादा भीड़ होने के कारण शिमला से लेकर मनाली तक होटल में हाउसफुल की स्थिती नजर आ रही है. कुछ रिपोर्ट के अनुसार 90 प्रतिशत से ज्यादा होटल्स बुक हो चुके हैं. इस भीड़ को देखते हुए शिमला प्रशासन ने नए साल पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. इसके अलावा प्रशासन ने पर्यटकों को सलाह दी है कि वह ऊंचे स्थान पर जाने से पहले एक बार मौसम जरूर चेक कर लें.
बर्फबारी देखने पहुंचे पर्यटक
दरअसल पर्यटक नए साल में पहाड़ों पर बर्फबारी देखने के लिए शिमला और मनाली पहुंच रहे हैं. हालांकि मनाली में फिलहाल बर्फबारी नहीं हुई है, लेकिन लोग पहले गिरी बर्फ के नजारे का दीदार करने दूर-दूर से जा रहे हैं.
हालांकि मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 से 48 घटों में पहाड़ों पर बर्फ पड़ सकती है. अगर ऐसा होता है तो पर्यटक का नए साल में वहां पहुंचना सफल हो जाएगा. देश के अलग-अलग शहरों से लोग पहाड़ों में जश्न मनाने आ रहे हैं.