ट्रंप-ममदानी मुलाकात पर शशि थरूर के बयान से बढ़ी राजनीतिक सरगर्मी, BJP ने कहा- कांग्रेस को सीख लेनी चाहिए
शशि थरूर ने ट्रंप और न्यूयॉर्क के नए मेयर जोहरान ममदानी की व्हाइट हाउस मुलाकात को लोकतंत्र की मिसाल बताते हुए कहा कि चुनाव बाद सहयोग जरूरी है. BJP ने उनकी बातों की तारीफ करते हुए कांग्रेस नेतृत्व पर निशाना साधा.
नई दिल्ली: कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और न्यूयॉर्क के नव-निर्वाचित मेयर जोहरान ममदानी की व्हाइट हाउस में हुई मीटिंग की तारीफ करते हुए कहा कि यह लोकतंत्र की सही भावना को दर्शाता है. थरूर ने इस मुलाकात पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि चुनाव के दौरान चाहे कितनी भी आलोचना या तीखे हमले हों, लेकिन चुनाव खत्म होने के बाद देश के हित में एक साथ काम करना लोकतंत्र की खूबसूरती है.
तिरुवनंतपुरम से सांसद थरूर ने अपने X अकाउंट पर एक वीडियो साझा करते हुए लिखा कि लोकतंत्र में विचारों के लिए पूरी ताकत से लड़ना चाहिए, लेकिन जनता का फैसला आने के बाद नेताओं को एक-दूसरे के साथ सहयोग करके आगे बढ़ना चाहिए. उन्होंने कहा कि वह भारत में भी इसी तरह की राजनीतिक परिपक्वता देखना चाहते हैं और इसके लिए अपना योगदान देने की कोशिश कर रहे हैं.
थरूर द्वारा साझा किए गए वीडियो में एक रिपोर्टर ममदानी से पूछता है कि क्या वह अभी भी ट्रंप को फासिस्ट मानते हैं. इससे पहले कि ममदानी जवाब दें, ट्रंप खुद बीच में आकर कहते हैं कि उन्हें ऐसे बयान से कोई परेशानी नहीं है, जिससे माहौल हल्का हो जाता है.
BJP ने की थरूर की प्रशंसा, कांग्रेस लीडरशिप पर साधा निशाना
थरूर की टिप्पणी के बाद भाजपा ने कांग्रेस नेतृत्व पर वार करते हुए उनकी बातों की सराहना की. बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि थरूर ने अपने पोस्ट के जरिए कांग्रेस नेताओं को याद दिलाया है कि राजनीति में परिवारवाद से ऊपर देश का हित होना चाहिए.
अपने वीडियो संदेश में पूनावाला ने कहा कि कांग्रेस चुनाव हारने के बाद अक्सर हंगामा करती है, जबकि लोकतांत्रिक मूल्यों के तहत विपक्ष और सत्ता दोनों को देश के लिए मिलकर काम करना चाहिए. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि उनकी बात राहुल गांधी तक पहुंचेगी या नहीं, यह कहना मुश्किल है और यह भी संभव है कि कांग्रेस फिर से थरूर की आलोचना शुरू कर दे.
कांग्रेस में थरूर के बयान लगातार चर्चा में
हाल के दिनों में शशि थरूर अपनी स्वतंत्र राय के कारण कांग्रेस के भीतर सुर्खियों में रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लालकृष्ण आडवाणी की तारीफ करने पर भी उन्हें पहले अपनी ही पार्टी की आलोचना का सामना करना पड़ा था.
कुछ दिन पहले ही थरूर ने रामनाथ गोयनका लेक्चर में प्रधानमंत्री मोदी की प्रशंसा की थी, जिस पर एक कांग्रेस नेता ने सवाल उठाते हुए कहा था कि अगर उन्हें BJP की रणनीतियां बेहतर लगती हैं, तो वह कांग्रेस में क्यों हैं.
इसके अलावा, उन्होंने हाल ही में वंशवाद पर एक लेख लिखा था, जिसमें गांधी-नेहरू परिवार का जिक्र किया था. उनके इस लेख ने भी पार्टी के अंदर बहस छेड़ दी थी, क्योंकि यह विषय भाजपा द्वारा कांग्रेस पर लगाए जाने वाले प्रमुख आरोपों में शामिल है.