गणतंत्र दिवस से पहले जम्मू में एक्टिव मिला आतंकी सैटेलाइट डिवाइस, सेना का सर्च ऑपरेशन तेज
जम्मू के कनाचक इलाके में संदिग्ध आतंकियों की सैटेलाइट कम्युनिकेशन गतिविधि सामने आने के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं. वहीं जैश-ए-मोहम्मद प्रमुख मसूद अजहर का ऑडियो वायरल होने से चिंता और बढ़ गई है.
नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा हालात एक बार फिर संवेदनशील हो गए हैं. जम्मू के कनाचक क्षेत्र में संदिग्ध आतंकियों द्वारा सैटेलाइट फोन के इस्तेमाल की पुष्टि के बाद खुफिया एजेंसियों और सुरक्षा बलों ने बड़े स्तर पर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है. यह इलाका भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा के बेहद करीब है, जिससे घुसपैठ की आशंका और गहरी हो गई है. इसी बीच पाकिस्तान में बैठे जैश-ए-मोहम्मद सरगना मसूद अजहर का भड़काऊ ऑडियो संदेश भी सामने आया है.
खुफिया एजेंसियों ने जम्मू के कनाचक इलाके में थुराया सैटेलाइट कम्युनिकेशन डिवाइस के इस्तेमाल को ट्रैक किया है. यह इलाका अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगभग एक किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. जैसे ही संदिग्ध संचार इंटरसेप्ट हुआ, सुरक्षा एजेंसियां तुरंत हरकत में आ गईं. आशंका जताई जा रही है कि यह संचार सीमा पार से निर्देश लेने या भेजने के लिए किया जा रहा था.
SOG, BSF और सेना का संयुक्त सर्च ऑपरेशन
सूचना मिलते ही स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप, BSF और भारतीय सेना ने संयुक्त रूप से सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया. पूरे इलाके को घेराबंदी में लेकर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. ऊंचाई वाले और दुर्गम क्षेत्रों में भी जवानों की तैनाती की गई है. अधिकारियों के अनुसार, जम्मू क्षेत्र में सक्रिय करीब तीन दर्जन आतंकियों की तलाश तेज कर दी गई है.
पहले भी आतंकियों का इस्तेमाल किया गया मार्ग
कनाचक क्षेत्र पहले भी आतंकी घुसपैठ के लिए इस्तेमाल होता रहा है. साल 2021 और 2022 में पुलिस और सुरक्षा बलों ने यहां से कई पाकिस्तानी ड्रोन बरामद किए थे. इन ड्रोन के जरिए हथियार और नशीले पदार्थ भेजे जाने की कोशिशें की गई थीं. इसके बाद से ही यह इलाका सुरक्षा एजेंसियों के रडार पर बना हुआ है.
गणतंत्र दिवस से पहले सुरक्षा कड़ी
आगामी गणतंत्र दिवस को देखते हुए जम्मू क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था और सख्त कर दी गई है. अधिकारियों ने बताया कि किसी भी संभावित आतंकी साजिश को नाकाम करने के लिए तलाशी अभियान लगातार जारी रहेगा. सीमावर्ती इलाकों में अतिरिक्त बल तैनात किए गए हैं और हर संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखी जा रही है.
मसूद अजहर का ऑडियो
इसी बीच जैश-ए-मोहम्मद प्रमुख मसूद अजहर का एक कथित ऑडियो संदेश सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. इस ऑडियो में वह हजारों फिदायीन होने का दावा करता है और समर्थकों को उकसाने की कोशिश करता है. सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि हाल ही में भारत द्वारा किए गए ऑपरेशन सिंदूर में संगठन को भारी नुकसान पहुंचा है. यही वजह है कि मसूद अजहर की बौखलाहट उसके संदेशों में साफ नजर आ रही है.