MP चुनाव के लिए सपा ने जारी की तीसरी सूची, इन चेहरों को दिया टिकट

MP Assembly elections 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने प्रत्याशियों की तीसरी सूची जारी कर दी है.

Avinash Kumar Singh

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने प्रत्याशियों की तीसरी सूची जारी कर दी है. सपा ने अपनी तीसरी सूची में सीधी जिले की चुरहट विधानसभा सीट से राजेन्द्र प्रसाद पटेल और छतरपुर जिले की चन्दला sc सीट से पुष्पेन्द्र कुमार अहिरवार को चुनावी मैदान में उतारा है.

समाजवादी पार्टी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा "सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की अनुमति से मध्य प्रदेश में होने वाले सामान्य निर्वाचन वर्ष 2023 के लिए समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों की तृतीय सूची घोषित की जाती है"

राज्य की 230 सीटों पर मतदान

भारत निर्वाचन आयोग ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया है. राज्य की 230 सीटों पर 17 नवंबर को मतदान होंगे. वहीं 3 दिसंबर को परिणाम आएंगे. मतदान और मतगणना के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. चुनाव आयोग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक प्रदेश के कुल 5.6 करोड़ मतदाताओं में 2.88 करोड़ पुरुष और 2.72 करोड़ महिला मतदाता हैं.  22.36 लाख वोटर पहली बार मताधिकार का उपयोग करेंगे.

यह भी पढ़ें:  'अगर हमें पता होता तो....', INDIA गठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर अखिलेश यादव की दो टूक