Maharashtra News: एनसीपी (शरद पवार) पार्टी के वरिष्ठ नेता जितेंद्र आव्हाड की पत्नी रुता आव्हाड अपने एक बयान के कारण विवाद में फंस गई हैं. आतंकी संगठन अलकायदा के चीफ रहे आतंकी ओसमा बिन लादेन की तुलना पूर्व राष्ट्रपति और वैज्ञानिक एपीजे अब्दुल कलाम से करना उन्हें भारी पड़ गया. आलोचना होने पर अब उन्होंने अपने बयान पर सफाई दी है. रुता आव्हाड ने कहा ने कहा कि उनके बयान से छेड़छाड़ की गई है.
लोगों से ओसामा बिन लादेन की आत्मकथा पढ़ने की गुजारिश करने को लेकर, उन्होंने कहा वह युवाओं से मोबाइल से अपना दिमाग हटाकर किताबों में ध्यान लगाने को कह रही थीं. उन्होंने कहा कि कोई भी जन्मजात अच्छा या बुरा नहीं होता, लेकिन वह इतना बुरा हो गया...
क्या बोली थीं रुता
महाराष्ट्र के थाणे में बुधवार को एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रुता अव्हाड ने कहा था, 'ओसामा बिन लादेन की आत्मकथा पढ़ें. जैसे एपीजे अब्दुल कलाम कलाम साहब बन गए, ओसामा आतंकवादी बन गया. लेकिन वह आतंकवादी क्यों बना? वह जन्मजात ऐसा नहीं था, समाज ने उसे ऐसा बनाया. वह हताश होकर आतंकवादी बन गया था.'
'Society Made Him Terrorist': Jitendra Awhad's Wife, Ruta Awhad Compares Osama Bin Laden to Abdul Kalam.
— Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) September 27, 2024
“You must read the biography of Osama Bin Laden. How APJ Abdul Kalam became the president is similar to the way Osama Bin Laden became a terrorist.
But why did he become a… pic.twitter.com/ToO1KsP1Ke
अब दी सफाई
अपने बयान पर सफाई देते हुए रुता ने कहा कि आज की पीढ़ी पढ़ती ही नहीं है. इसलिए मैंने उनसे मोबाइल छोड़कर पढ़ने को कहा था. मैंने उनसे कहा था कि कलाम साहब की विंग्स ऑफ फायर पढ़ें. उनकी यात्रा शानदार है. मैंने उनसे कहा था कि जीवन का एक और पहलू है- जैसे ओसामा कैसे आतंकवादी बना. कोई भी जन्म से अच्छा या बुरा नहीं होता, लेकिन वह बुरा हो गया.
Thane: On her statement on Osama Bin Laden, Ruta Awhad, wife of NCP-SCP leader Jitendra Awhad says, "Today's generation doesn't read. So, I told them to leave their mobile phone and read instead. I had told them to read 'Wings of Fire' by Dr APJ Abdul Kalam. His journey is… pic.twitter.com/pnOlOULp3K
— ANI (@ANI) September 27, 2024
उन्होंने आगे कहा कि ओसामा के ऊपर एक किताब है जो उसकी हत्या के बाद न्यूयॉर्क में बेस्ट सेलर हुई थी. तो यह बहुत रोचक है कि कि हमारे जीवन में ऐसा क्या होता है जो हमें अच्छा या बुरा बनाता है. मेरे एक बयान को एडिट किया गया. मैं नहीं जानती कि ये क्या है.