'मुझे पूरा विश्वास है हम मिलकर...', पुतिन ने पीएम मोदी को दी स्वतंत्रता दिवस की बधाई, पोस्ट शेयर कर गहरे रिश्तों की दिखाई झलक

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 79वें स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए भारत की तारीफ की.

Pinterest
Princy Sharma

Putin Wishes PM Modi: भारत के 79वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भारत के सबसे भरोसेमंद दोस्तों में से एक रूस ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने आधिकारिक संदेश में भारत की तारीफ करते हुए कहा कि भारत की चीजों को लेकर बोला. 

सामाजिक-आर्थिक, वैज्ञानिक, तकनीकी और कई अन्य क्षेत्रों में ऐसी कामयाबी हासिल की है, जिसे पूरी दुनिया मानती है. उन्होंने कहा कि भारत आज वैश्विक मंच पर सम्मान की जगह रखता है और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों के समाधान में सक्रिय भूमिका निभा रहा है.

Putin Wishes PM Modi Social Media

टेलीग्राम चैनल पर दी बधाई

रूसी दूतावास ने यह संदेश अपने आधिकारिक टेलीग्राम चैनल पर साझा किया. पुतिन ने कहा, 'हम भारत के साथ अपने विशेष और भरोसेमंद रणनीतिक साझेदारी को बहुत महत्व देते हैं. मुझे पूरा विश्वास है कि हम मिलकर हर क्षेत्र में रचनात्मक सहयोग को और आगे बढ़ाएंगे, जिससे हमारे दोस्ताना रिश्ते और मजबूत होंगे और क्षेत्रीय व वैश्विक सुरक्षा को मजबूती मिलेगी.' 

तेल आयात पर 25% पेनल्टी टैक्स 

यह संदेश ऐसे समय आया है जब अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत और रूस दोनों पर दबाव बढ़ाने की कोशिश शुरू कर दी है. ट्रंप ने भारत से रूस के तेल आयात पर 25% पेनल्टी टैक्स लगाने का ऐलान किया है और साथ ही यूक्रेन युद्ध को लेकर रूस को घेरने की कोशिश कर रहे हैं. इस स्थिति में रूस का भारत के प्रति यह मजबूत संदेश, दोनों देशों के गहरे रिश्तों की झलक दिखाता है.