Watch: ये कैसे नेता? गुस्साए RJD तेज प्रताप ने दे दिया अपने ही कार्यकर्ता को धक्का, देखें Video
Tej Pratap Yadav: राजद के नेता तेज प्रताप यादव एक बार फिर चर्चा में हैं. इस बार चर्चा का कारण है उनका गुस्सा. पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से दावेदारी कर रही मीसा भारती के कार्यक्रम में तेज प्रताप पार्टी के एक कार्यकर्ता से भिड़ गए.

Tej Pratap Yadav: बिहार की पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से लालू यादव की बेटी और महागठबंधन की प्रत्याशी मीसा भारती ने सोमवार को नामांकन दाखिल किया. इस दौरान उनके भाई तेज प्रताप यादव भी मौजूद थे. जानकारी के मुताबिक, नामांकन के बाद श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में एक सभा का आयोजन किया गया था. इस बीच तेज प्रताप यादव और राजद कार्यकर्ताओं के बीच धक्का मुक्की की घटना हो गई. इस घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है मंच से मीसा भारती लोगों का अभिवादन स्वीकार रही थीं. इसी दौरान पार्टी के नेता और उनके भाई तेज प्रताप यादव एक कार्यकर्ता को मंच से धक्का दे देते हैं. इसके बाद मीसा अपने भाई को संभालती हुई नजर आती हैं. मंच पर उनकी मां रबड़ी देवी भी मौजूद थीं.
मंच पर मौजूद थे लालू यादव
मीसा भारती के पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से पर्चा दाखिल करने के बाद एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस दौरान उनके माता पिता भी मौजूद थे. सभा में उनके भाई तेजस्वी यादव भी उपलब्ध थे. कार्यक्रम के अंत में लालू यादव ने लोगों से मीसा को चुनाव में बड़ी जीत दिलाने की अपील की. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि हमें एकजुट रहने की जरूरत है. एक तरफ लालू कार्यकर्ताओं को एकजुटता का पाठ पढ़ा रहे थे. वहीं, दूसरी ओर उनके बेटे उनकी एकता के पाठ की धज्जियां उड़ा रहे थे. तेज प्रताप यादव कार्यकर्ताओं की सभा में एक को मंच से धक्का दे दिया. उनकी इस हरकत को देखकर सभी लोग अवाक रह गए. तेज प्रताप यहीं नहीं रुके वे दोबारा जाकर कार्यकर्ता से जा भिड़े. इसके बाद पार्टी के अन्य नेताओं ने मामले को रफा-दफा कराया.