'आंख निकाल लेंगे', बाबा रामदेव ने ट्रंप के 'टैरिफ टेररिज्म' का जिक्र कर किया स्वदेशी का आह्वान
Ramdevs Swadeshi Call: दीवाली से पहले योग गुरु बाबा रामदेव ने देशवासियों से 'स्वदेशी अपनाने' की जोरदार अपील की है. उन्होंने कहा कि अगर भारतवासी देश में बने उत्पादों को खरीदने का संकल्प लें, तो भारत इतना शक्तिशाली बन जाएगा कि कोई भी उसे धमकी देने की हिम्मत नहीं करेगा.
Ramdevs Swadeshi Call: योगगुरु बाबा रामदेव ने एक बार फिर स्वदेशी अभियान को लेकर देश में जोश भर दिया है. उन्होंने कहा कि इस दीवाली हर घर में दीपक से लेकर तोहफे तक सब कुछ स्वदेशी होना चाहिए.
रामदेव का कहना है कि अगर हर भारतीय इस अभियान में शामिल हो जाए, तो भारत न केवल आत्मनिर्भर बनेगा बल्कि विश्व में अपनी शक्ति का अहसास भी कराएगा. उन्होंने कहा 'जो भारत को आंख दिखाएगा, उसकी आंखें निकाल लेंगे.'
'टैरिफ टेररिज्म' के खिलाफ स्वदेशी की पुकार
रामदेव ने विदेशी आर्थिक नीतियों को 'टैरिफ टेररिज्म' बताते हुए कहा कि भारत अब दुनिया का सबसे बड़ा बाजार बन चुका है, और विदेशी ताकतें इसे लूटने की कोशिश कर रही हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और देश की सामाजिक-सांस्कृतिक संस्थाएं लंबे समय से स्वदेशी को बढ़ावा देने का आह्वान कर रही हैं. उन्होंने कहा 'भारत को अब आत्मनिर्भर होना होगा, ताकि विदेशी ताकतें हमें आर्थिक रूप से गुलाम न बना सकें.'
दीवाली पर 'स्वदेशी संकल्प' का आह्वान
दीवाली के त्योहार को ध्यान में रखते हुए रामदेव ने लोगों से अपील की कि इस बार घरों में जलने वाले दिए, सजावट की लाइटें और उपहार- सब कुछ भारत में बना होना चाहिए. उन्होंने कहा, 'जब हमारा हर उत्पाद स्वदेशी होगा, तब दुनिया की कोई ताकत भारत को आंख नहीं दिखा पाएगी. यह सिर्फ एक आर्थिक अभियान नहीं, बल्कि देशभक्ति का संकल्प है.'
'विदेशी साजिशों' से भारत की रक्षा का संदेश
रामदेव ने कहा कि स्वदेशी अभियान न केवल अर्थव्यवस्था को मजबूत करेगा, बल्कि देश को विदेशी साजिशों से भी सुरक्षित रखेगा. उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे विदेशी उत्पादों का बहिष्कार करें और भारत माता के सम्मान के लिए स्थानीय उत्पादों को प्राथमिकता दें. उन्होंने कहा 'स्वदेशी अपनाना हमारे स्वाभिमान की रक्षा है.'
2040 तक विकसित राष्ट्र बनने का विश्वास
रामदेव ने यह भी दावा किया कि अगर देश ने स्वदेशी अभियान को पूरी निष्ठा से अपनाया, तो भारत को 2047 तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा. उन्होंने कहा 'हमारा देश 2040 तक विकसित राष्ट्र बन जाएगा.' उनके अनुसार, स्वदेशी आंदोलन अब सिर्फ एक आर्थिक विचार नहीं रहा, बल्कि यह भारत के आत्मगौरव की पहचान बन चुका है.
बिहार चुनाव पर रामदेव की टिप्पणी
बिहार विधानसभा चुनाव पर बात करते हुए रामदेव ने कहा कि लोकतंत्र में हर दल को चुनाव लड़ने का अधिकार है. उन्होंने कहा कि हर गठबंधन की अपनी ताकत होती है, लेकिन एनडीए की सबसे बड़ी शक्ति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं. उन्होंने कहा 'जनता ही तय करेगी कि उसे कौन पसंद है.'
और पढ़ें
- प्री-बुकिंग में मात्र 20 मिनट में बिकीं इस कार की सभी यूनिट्स, कंपनी ने 49.99 लाख रुपए में की थी लॉन्च
- Trump Zelensky Meeting: यूक्रेन को ये खतरनाक मिसाइल सौंपेगा अमेरिका! ट्रंप के इस कदम से बढ़ सकती है रूस की परेशानी
- अब किसी भी ड्रिंक पर ORS लिखकर नहीं बेच पाएंगीं फूड बिजनेस कंपनियां, FSSAI ने सुनाया फैसला