menu-icon
India Daily

प्री-बुकिंग में मात्र 20 मिनट में बिकीं इस कार की सभी यूनिट्स, कंपनी ने 49.99 लाख रुपए में की थी लॉन्च

Skoda Octavia RS Launched in India: भारत के परफॉर्मेंस कार प्रेमियों के लिए बड़ी खबर आई है. लग्ज़री और स्पोर्टी कारों के शौकीनों की पसंदीदा स्कोडा ऑक्टेविया आरएस को कंपनी स्कोडा ऑटो इंडिया ने भारतीय बाजार में फिर से लॉन्च कर दिया है.

auth-image
Edited By: Kanhaiya Kumar Jha
Skoda Octavia RS Launched in India
Courtesy: X

Skoda Octavia RS Launched in India: स्कोडा ऑटो इंडिया ने भारतीय बाज़ार में ऑक्टेविया आरएस को फिर से लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 49.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. सीमित संख्या में पूरी तरह से निर्मित यूनिट (FBU) के रूप में उपलब्ध, यह परफॉर्मेंस सेडान 6 अक्टूबर को शुरू हुई प्री-बुकिंग के 20 मिनट के भीतर ही बिक गई. ग्राहकों को इसकी डिलीवरी 6 नवंबर से शुरू होगी.

नई ऑक्टेविया आरएस में 2.0 लीटर TSI पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो लगभग 261 बीएचपी की पावर और 370 एनएम टॉर्क जनरेट करता है. इसमें 7-स्पीड DSG ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है. यह कार सिर्फ 6.4 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है और इसकी टॉप स्पीड 250 किमी/घंटा तक है.

स्पोर्टी लुक है खास

डिज़ाइन के मामले में कार में LED मैट्रिक्स हेडलाइट्स, 19-इंच अलॉय व्हील्स और ब्लैक एक्सेंट्स के साथ स्पोर्टी लुक दिया गया है. वहीं अंदर की ओर रेड स्टिचिंग, प्रीमियम स्पोर्ट सीट्स, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 360 डिग्री कैमरा और तीन-जोन क्लाइमेट कंट्रोल जैसी हाई-एंड सुविधाएं मौजूद हैं. 

सेफ्टी फीचर्स हैं लाजवाब

इस कार में 10 एयरबैग्स, एडाप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, लेन असिस्ट और ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे आधुनिक सुरक्षा फीचर्स दिए गए हैं. साथ ही इसमें ADAS तकनीक भी जोड़ी गई है, जिससे ड्राइविंग और भी सुरक्षित हो जाती है.

कंपनी का कहना है कि भारतीय बाजार में परफॉर्मेंस कारों की मांग तेजी से बढ़ रही है. सीमित संख्या में लॉन्च की गई इस कार को शानदार रिस्पॉन्स मिला है और कंपनी भविष्य में इस मॉडल की और यूनिट्स लाने पर विचार कर रही है.