रामनाथ कोविंद के जन्मदिन पर पीएम मोदी, अमित शाह समेत कई नेताओं ने दी बधाई
Ram Nath Kovind Birthday: आज रामनाथ कोविंद का जन्मदिन है और आज के दिन पीएम मोदी, अमित शाह, सीएम योगी समेत कई नेताओं ने उन्हें बधाई दी है.
Ram Nath Kovind Birthday: आज पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का जन्मदिन हैं. इनका जन्म 1 अक्टूबर, 1945 को उत्तर प्रदेश के परौंख गांव में हुआ था. बता दें कि रामनाथ कोविंद ने 25 जुलाई, 2017 से 21 जुलाई, 2022 तक भारत के 14वें राष्ट्रपति के तौर पर काम किया. उनके जन्मदिन के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें शुभकामनाएं दीं.
बता दें कि रामनाथ कोविंद उत्तर प्रदेश से इस पद पर आने वाले पहले व्यक्ति और बीजेपी के पहले सदस्य थे. पीएम मोदी ने देश के प्रति उनकी समर्पित सेवा और जनकल्याण के प्रति उनकी गहरी चिंता की सराहना की. यहां देखें पोस्ट-
5 बार संसद को किया संबोधित:
बता दें कि कोविंद ने 25 जुलाई, 2017 से 21 जुलाई, 2022 तक भारत के 14वें राष्ट्रपति के रूप में काम किया. अपने पांच साल के कार्यकाल के दौरान, उन्होंने महत्वपूर्ण योगदान दिया. उन्होंने पांच बार संसद को संबोधित किया. भारत के तीन मुख्य न्यायाधीशों को शपथ दिलाई और सर्वोच्च न्यायालय के 29 न्यायाधीशों की नियुक्ति की.
और पढ़ें
- देश में घट गए हिंसा के मामले? पूर्वी राज्यों में भी पहले से शांति! जानें क्या कहते हैं NCRB के आंकड़े
- Congress on LPG Price Hike: ‘वसूली उत्सव…’, महानवमी के दिन एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ने पर कांग्रेस का केंद्र सरकार पर तंज
- Weather Update: दशहरा से पहले बंगाल की खाड़ी में बन रहा सिस्टम! IMD ने कई राज्यों में जारी किया भारी बारिश का अलर्ट