IND Vs SA

Rajasthan Election: सीएम गहलोत, प्रियंका गांधी और सचिन पायलट ने BJP पर किए चुन-चुनकर हमले...जानें क्या कहा

Rajasthan Assembly Election: राजस्थान में विधानसभा चुनाव को देखते हुए प्रचार के दौरान कांग्रेस नेताओं ने बीजेपी पर तीखा हमला किया है.

Amit Mishra

Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने पूरी ताकत झोंक दी है. सीएम अशोक गहलोत समेत कांग्रेस के बड़े नेता प्रचार में जुटे हैं. कांग्रेस बीजेपी पर हमलावर नजर आ रही है. इसी क्रम में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा, ''हमने रायपुर में एक प्रस्ताव पारित किया था कि जाति आधारित जनगणना होनी चाहिए और हमने निर्देश भी जारी किए हैं...वे (बीजेपी) हमारी उपलब्धियों, पारित कानूनों या हमारी गारंटी पर बहस नहीं कर रहे हैं. वे राजस्थान आ रहे हैं और लोगों को भड़का रहे हैं. जनता ने मन बना लिया है और वे हमारी सरकार दोबारा बनाएंगे..."

बीजेपी ने कुछ नहीं किया

सीएम गहलोत के अलावा राजस्थान के भीलवाड़ा में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा, "मध्य प्रदेश में 18 साल से भाजपा की सरकार है लेकिन इन्होंने वहां बहनों के लिए कुछ नहीं किया...और यहां राजस्थान में हमने जितनी घोषणाएं की सभी को पूरा करने का प्रयास किया."

 

यह भी पढ़ें: Telangana Elections: अमित शाह का ऐलान ‘सरकार बनते ही हटा देंगे 4 फीसदी मुस्लिम आरक्षण’

पढ़ें देश से जुड़ी अन्य बड़ी खबरें