IND vs SA: दूसरे टी20 में हार के बाद आपस में भिड़े हार्दिक-गंभीर! दोनों की तीखी बहस का वीडियो हुआ वायरल
भारत को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए दूसरे टी20 मैच में हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में इस हार के बाद हार्दिक पांड्या और गौतम गंभीर के बीच बातचीत का वीडियो वायरल हो रहा है.
नई दिल्ली: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चार मैचों की टी20 सीरीज अब 1-1 से बराबर हो चुकी है. दूसरा मैच ग्वालियर में खेला गया, जिसमें भारत को 215 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए हार का सामना करना पड़ा.
इस हार ने न सिर्फ सीरीज को रोमांचक बना दिया है बल्कि टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में भी हलचल मचा दी है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पांड्या और गंभीर बात करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
ड्रेसिंग रूम का वायरल वीडियो
मैच खत्म होने के बाद सोशल मीडिया पर एक छोटा सा वीडियो वायरल हो गया. इसमें हेड कोच गौतम गंभीर और उप-कप्तान हार्दिक पांड्या आपस में काफी गर्मागर्मी से बात करते नजर आ रहे हैं.
वीडियो में आवाज साफ नहीं है इसलिए यह तो पता नहीं चल रहा कि दोनों के बीच क्या बात हुई लेकिन हार्दिक का चेहरा लाल था और हाथों के इशारे से साफ लग रहा था कि वे गुस्से में हैं. गंभीर भी शांत नहीं थे वे भी जोर-जोर से कुछ समझाने की कोशिश कर रहे थे.
यहां पर देखें हार्दिक पांड्या और गौतम गंभीर के बाहस का वीडियो-
हार्दिक की बल्लेबाजी रही सुस्त
पहले मैच में कटक में हार्दिक पांड्या ने 28 गेंदों पर नाबाद 59 रन ठोककर प्लेयर ऑफ द मैच बने थे. वहीं दूसरे मैच में बड़ा लक्ष्य चेज करते हुए वे 23 गेंदों पर सिर्फ 20 रन ही बना सके.
जब टीम को तेजी से रन बनाने की जरूरत थी, तब उनके बल्ले से बड़े शॉट नहीं निकले. रन रेट लगातार बढ़ता गया और दबाव में पूरी टीम ढह गई. यही वजह है कि कई लोग मान रहे हैं कि ड्रेसिंग रूम में बातचीत का मुख्य मुद्दा हार्दिक की धीमी पारी रही होगी.
गंभीर पर बढ़ रहा दबाव
गौतम गंभीर अभी-अभी हेड कोच बने हैं और 2026 टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी का पूरा जिम्मा उन पर है. पहले मैच में सब कुछ सही लग रहा था लेकिन दूसरी हार ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं.
सबसे बड़ा सवाल यह कि शुभमन गिल को टी20 में लगातार मौके क्यों मिल रहे, जबकि वे रन नहीं बना पा रहे? बड़े चेज में नंबर-3 पर अक्षर पटेल को भेजना सही फैसला था? मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज अभी भी पुराने अंदाज में खेल रहे हैं या नया एप्रोच अपनाया जा रहा है?
और पढ़ें
- Year Ender 2025: विराट-रोहित से लेकर बॉलीवुड सितारे तक बाहर! इस साल इन क्रिकेटरों को भारत में किया गया सबसे अधिक सर्च, देखें पूरी लिस्ट
- रोहित शर्मा ने 'डायपर बदलने या फिर क्लीन शेव' के सवाल पर कुलदीप यादव को घसीटा, वीडियो में देखें 'हिटमैन' का फनी रिप्लाई
- 'संजू सैमसन को बेंच, गिल को लंबा रन' पूर्व दिग्गज ने गंभीर को लगाई फटकार, शुभमन को ड्रॉप करने की दी नसीहत