ड्रग रैकेट के खिलाफ आवाज उठाना पड़ा भारी, मुंबई में युवक की तलवार से हत्या

Mumbai Murder Case: बांद्रा पुलिस के एक अधिकारी ने जानकारी दी है कि दरगाह गली में गुरुवार रात हुए हमले के मामले में चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है.

Social Media
Ritu Sharma

Mumbai Murder Case: मुंबई के बांद्रा इलाके में ड्रग माफियाओं की दबंगई का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. गुरुवार देर रात दरगाह गली में कुछ लोगों ने शाकिर अली (40) नामक शख्स की उसके ही घर में घुसकर बेरहमी से हत्या कर दी. शाकिर के परिवार के दो अन्य सदस्य, उसकी भाभी शिरीन और भतीजा अफजल भी गंभीर रूप से घायल हो गए. 

बता दें कि इस दर्दनाक हादसे के बारे में बताते हुए मृतक की बहन फिरोजा ने बताया, ''उन्होंने तलवार से उसके शरीर की आंतें निकाल दीं और सिर पर बल्ले से वार कर दिया.'' हमला इतना हिंसक था कि शाकिर की मौके पर ही मौत हो गई.

ड्रग माफिया को रोकने की कीमत चुकाई जान से

शाकिर लंबे समय से स्थानीय नशे के कारोबार का विरोध कर रहा था. यही बात उसकी जान की दुश्मन बन गई. बांद्रा पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार किए गए चारों आरोपी - इमरान पठान, उसकी पत्नी फातिमा जाकिर अली (कायनात), उस्मान जाकिर अली और जाकिर अली सेंडोले का ड्रग डीलिंग और आपराधिक गतिविधियों से पुराना नाता रहा है.

बताते चले कि फिरोजा ने स्थानीय मीडिया से बातचीत में आरोप लगाया कि इस हत्या के पीछे ड्रग तस्कर सलमान मलिक और उसकी पत्नी सोनी का हाथ है, जो इमरान पठान और उसकी पत्नी को ड्रग सप्लाई करते थे.

झूठे केस और मेडिकल साजिशों की भी शिकायत

आगे फिरोजा ने यह भी खुलासा किया कि उनके परिवार को पहले से ही झूठे आरोपों में फंसाने की कोशिश की जा रही थी. उन्होंने कहा, ''मीरा रोड से आने पर पता चला कि मुझ पर ही आईपीसी 326 के तहत केस कर दिया गया.'' इसके साथ ही भाभा अस्पताल के कुछ मेडिकल स्टाफ पर भी हमलावरों को बचाने के लिए फर्जी मेडिकल रिपोर्ट बनाने का आरोप लगाया गया है.