menu-icon
India Daily

'मोदी जी सदन में आकर बोलें कि....', ऑपरेशन सिंदूर पर ट्रंप के सीजफायर के दावे पर राहुल गांधी का सरकार पर जोरदार हमला

लोकसभा में मंगलवार को ऑपरेशन सिंदूर पर जोरदार चर्चा चल रही है. चर्चा के दौरान नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सीजफायर के दावे को लेकर मोदी सरकार पर जोरदार निशाना साधा.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Rahul Gandhi

लोकसभा में मंगलवार को ऑपरेशन सिंदूर पर जोरदार चर्चा चल रही है. चर्चा के दौरान नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सीजफायर के दावे को लेकर मोदी सरकार पर जोरदार निशाना साधा. राहुल गांधी ने कहा कि ट्रंप लगातार सीजफायर का दावा कर रहे हैं. वो कह रहे हैं कि उन्होंने भारत-पाकिस्तान के बीच युद्धविराम कराया जबकि मोदी सरकार लगातार इसका खंडन कर रही है. उन्होंने कहा कि अगर ट्रंप झूठ बोल रहे हैं तो मोदी जी सदन में आकर बोल दें कि ट्रंप झूठ बोल रहे हैं. अगर मोदी जी में हिम्मत है तो वो ऐसा करके दिखाएं.

राहुल गांधी ने कहा, 'डोनाल्ड ट्रंप ने 29 बार कहा है कि उन्होंने इस युद्ध को रोक दिया. अगर यह सच नहीं है और पीएम में इंदिरा गांधी का 50 प्रतिशत भी साहस है तो उन्हें इनकार करना चाहिए कि और कहना चाहिए कि ट्रंप झूठ बोल रहे हैं.'

मात्र 30 मिनट में ही कर दिया आत्मसमर्पण

गांधी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद सीमा पर बढ़े तनाव के दौरान पाकिस्तान ने भारत से आत्मसमर्पण की मांग की और यह आत्मसमर्पण मात्र 30 मिनट के भीतर ही कर दिया गया.

सरकार की कोई इच्छाशक्ति नहीं

राहुल गांधी ने कहा कि भारत सरकार ने पाकिस्तान को सूचित किया कि हमारी कोई इच्छाशक्ति नहीं है. हम लड़ना नहीं चाहते. हमने बस यह कार्रवाई की है. इंडोनेशिया में भारत के रक्षा अटैच कैप्टन शिव कुमार का हवाला देते हुए राहुल गांधी ने कहा, 'हालांकि मैं इस बात से पूरी तरह से सहमत नहीं हूं कि भारत ने कितने विमान खो दिए लेकिन हमने कुछ विमान खो दिए और ऐसा सिर्फ इसलिए हुआ क्योंकि राजनीतिक नेतृत्व ने सेना को स्पष्ट निर्देश दिया था कि वे पाकिस्तान के एयर डिफेंस सिस्टम और सैन्य प्रतिष्ठानों पर हमला न करें. हमने हमाला तो किया लेकिन अपने पायलटों के हाथ बांध दिए.'

ट्रंप ने मुनीर को खाने पर बुलाया, मोदी जी कुछ नहीं बोले

राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि डोनाल्ड ट्रंप ने पहलगाम आतंकी के साजिशकर्ता पाकिस्तान के जनरल असीम मुनीर को हाल ही में लंच पर बुलाया और पीएम मोदी कुछ नहीं बोले. उन्होंने यह कहने की हिम्मत नहीं दिखाई कि कैसे ट्रंप ने उसे अपने ऑफिस में बुलाया.

आपको सेना को पूरी छूट देनी होगी

राहुल यहीं नहीं रुके उन्होंने सेना को पूरी छूट देने की वकालत की. उन्होंने कहा जब भी मैं सेना के किसी व्यक्ति से मिलता हूं और हाथ मिलाता हूं तो मुझे पता लग जाता है कि ये टाइगर है, इसको हिलाया नहीं जा सकता. ये देश के लिए मर-मिटने को तैयार है. टाइगर को आप बांध नहीं सकते हैं, अगर आपको उनसे सच्चा काम लेना है,  तो आपको पूरी छूट देनी होगी.