'मैंने संसद में संविधान की शपथ ली है', वोटर लिस्ट पर चुनाव आयोग के हलफनामा मांगने पर राहुल गांधी का पलटवार

राहुल गांधी चुनाव आयोग पर लगातार ये आरोप लगा रहे हैं कि चुनाव आयोग चुनावों में बीजेपी की मदद कर रही है. गुरुवार को उन्होंने दावा कि हमने वोटर लिस्ट का गहन करने के बाद चुनाव आयोग की धांधली पकड़ ली है.

Congress x account
Hemraj Singh Chauhan

गुरुवार को दिल्ली में लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर बड़े गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस में दावा किया कि चुनाव आयोग बीजेपी की मिलीभगत से वोटों की चोरी कर रहा है. उन्होंने कर्नाटक की बेंगलुरु सेंट्रल लोकसभा सीट का जिक्र करते हुए बताया कि कैसे एक विधानसभा सीट पर चुनाव आयोग ने वोटों की धांधली की और बीजेपी जीती.

उनके इस दावे के बाद कर्नाटक, महाराष्ट्र और हरियाणा निर्वाचन आयोग ने उनसे सबूत रखने के साथ ही हलफनामा पेश करने को को कहा. शुक्रवार को बेंगलुरु में वोट अधिकार रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने अपने आरोप दोहराए. चुनाव आयोग के वोटर लिस्ट आरोपों पर हलफनामे को लेकर उन्होंने चुनाव आयोग पर निशाना साधा.

'कर्नाटक में वोटों की चोरी'

राहुल ने कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव 2024 में हमें कर्नाटक में हमारे सर्वे में 16 सीटें मिल रही थी लेकिन हमें 9 में ही जीत मिली. उसके बाद हमने सवाल पूछने शुरू किए. चुनाव आयोग से हमने इलैक्ट्रॉनिक वोटर लिस्ट मांगी लेकिन हमें नहीं दी गई. वीडियोग्राफी भी नहीं दी और इसे लेकर कानून बदला और 45 दिन की समयसीमा लगाई. इसके बाद इसे डिलीट करने का निर्देश दिया.

राहुल ने कहा कि चुनाव आयोग और बीजेपी को अगर  लग रहा है कि वे संविधान पर आक्रमण करके बच जाएंगे, तो वे गलत हैं. समय लगेगा लेकिन हम आप सभी को पकड़ेंगे, एक-एक कर पकड़ेंगे.