चुनाव आयोग की टीम ने गुरुवार को वायनाड़ लोकसभा उपचुनाव के मतदान से पहले बड़ा एक्शन लिया है. चुनाव आयोग से संबंधित फ्लाइंग स्क्वायड ने लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस के सीनियर नेता राहुल गांधी और वायनाड लोकसभा सीट से उम्मीदवार उनकी बहन प्रियंका गांधी की फोटो वाली खाद्य सामग्री की किट जब्त की.
चुनाव आयोग के एक अधिकारी ने बताया कि स्थानीय कांग्रेस नेता के आवास के पास थोलपेट्टी इलाके से ये खाद्य सामग्री की किट जब्त की गई. सीपीएम की एक युवा नेता ने बताया कि कांग्रेस पार्टी खाद्य सामग्री की किट थोलपेट्टी इलाके में वोटरों को लुभाने के लिए बांट रही थी.
വയനാട്ടിൽ ഭക്ഷ്യക്കിറ്റുകൾ പിടികൂടി. കിറ്റിൽ രാഹുൽ ഗാന്ധിയുടെയും പ്രിയങ്ക ഗാന്ധിയുടെയും ചിത്രങ്ങൾ. തിരഞ്ഞെടുപ്പ് ഫ്ലയിങ് സ്ക്വാഡാണ് കിറ്റുകൾ പിടികൂടിയത്#Wayanad #FoodKit #PriyankaGandhi #Congress pic.twitter.com/d7lDUcoxi5
— Mathrubhumi News (@mathrubhuminews) November 7, 2024
साउथ की वेबसाइट मातृभूमि की एक रिपोर्ट में ये जानकारी दी गई है. हालांकि कांग्रेस ने इन आरोपों से इनकार किया है. प्रियंका गांधी के चुनाव प्रचार अभियान की कमान संभाल रहे कांग्रेस नेताओं ने इस मामले पर टिप्पणी करते हुए कहा कि हमारी पार्टी चुनाव जीतने के लिए इस तरह के हथकंडे नहीं अपनाती है.
प्रियकां कर रही हैं ताबड़तोड़ दौरे
प्रियंका गांधी की बात करें तो वो रविवार को केरल पहुंची हैं. इसके बाद वो वायनाड के हर कोने का ताबड़तोड़ दौरा कर रही है. वह हर दिन चार से पांच सभाओं को संबोधित कर रही हैं. इन रैलियों में उन्हें सुनने के लिए महिलाएं बड़ी संख्या में आ रही हैं.केरल की वायनाड सीट के लिए उपचुनाव 20 नवंबर को होना है.
राहुल ने 4.60 लाख वोटों से जीता था वायनाड़ चुनाव
राहुल गांधी की बात करें तो वो वायनाड़ से साल 2024 का लोकसभा चुनाव 3.64 लाख वोटों के अंतर से जीते थे. इससे पहले वो साल 2019 में भी यहां से चुनकर लोकसभा पहुंचे थे. तब वो ये चुनाव 4.60 लाख के अंतर से जीते थे. अमेठी में पांच साल पहले वो स्मृति ईरानी से हार गए थे. इस बार वो रायबरेली के साथ वायनाड़ सीट से चुनाव लड़े थे और दोनों सीटें जीती थी. इस बार उन्होंने रायबरेली से सांसद बनने का फैसला लिया और वायनाड सीट खाली कर दी. अब कांग्रेस ने वायनाड उपचुनाव के लिए प्रियंका गांधी को मैदान में उतारा है.