Pushpak Train Accident: जलगांव ट्रेन हादसे में अब तक 12 की मौत, PM मोदी ने जताया दुख, सहायता राशि का किया ऐलान
उत्तरी महाराष्ट्र के जलगांव जिले में बुधवार शाम एक ट्रेन में आग की अफवाह के बाद पटरी पर उतरे कुछ यात्री पास की पटरी पर विपरीत दिशा से आ रही दूसरी ट्रेन की चपेट में आ गए. अधिकारियों ने इस हादसे में कम से कम 12 यात्रियों की मौत होने की जानकारी दी है.
Pushpak Train Accident: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तरी महाराष्ट्र के जलगांव में ट्रेन की चपेट में आने से लोगों की मौत पर दुख जताया और कहा कि स्थानीय अधिकारी प्रभावित लोगों को हरसंभव सहायता प्रदान कर रहे हैं. उत्तरी महाराष्ट्र के जलगांव जिले में बुधवार शाम एक ट्रेन में आग की अफवाह के बाद पटरी पर उतरे कुछ यात्री पास की पटरी पर विपरीत दिशा से आ रही दूसरी ट्रेन की चपेट में आ गए. अधिकारियों ने इस हादसे में कम से कम 12 यात्रियों की मौत होने की जानकारी दी है.
विशेष पुलिस महानिरीक्षक दत्तात्रेय कराले ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि 12 शव पास के सिविल अस्पताल भेजे गए हैं, जबकि छह से सात लोग घायल हुए हैं.
मोदी ने ट्रेन हादसे पर जताया दुख
मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘महाराष्ट्र के जलगांव में रेल पटरियों पर हुए दर्दनाक हादसे से दुखी हूं. मैं शोकसंतप्त परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं और सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. अधिकारी प्रभावित लोगों को हरसंभव सहायता प्रदान कर रहे हैं.’’
(इस खबर को इंडिया डेली लाइव की टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की हुई है)
और पढ़ें
- चोरी के शक में महिला और उसकी 3 बेटियों के मुंह पर पोती कालिख, मुंह काला कर बाजार में घुमाया, तख्ती लटकाकर लिखा-मैं चोर हूं
- Pushpa 2 Day 49 Collection: थक गया पुष्पाराज! धीमी पड़ी 'पुष्पा 2' की रफ्तार, 49 दिन बॉक्स ऑफिस पर छापे इतने नोट
- क्रिकेट के अलावा ऋषभ पंत ने बिजनेस में मारी एंट्री, इस लीग में खरीदी टीम