पंजाब सरकार के मंत्री का अश्लील वीडियो वायरल, बदसलूकी के आरोपों पर भड़का महिला आयोग

AAP Leader Obscene Video: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले अरविंद केजरीवाल की मुसीबत और बढ़ने लगी है. पंजाब के मंत्री बलकार सिंह का एक अश्लील वीडियो वायरल हो रहा है. इसपर अब CWC ने संज्ञान लिया है.

Twitter
India Daily Live

AAP Leader Obscene Video: लोकसभा चुनाव के बीच पंजाब की 13 सीटों में वोटिंग से कुछ दिन पहले ही AAP नेता और पंजाब के मंत्री बलकार सिंह का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें वो वीडियो कॉलिंग में अश्लील हरकत कर रहे हैं. मामले का खुलासा भाजपा नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा के एक सोशल मीडिया पोस्ट से हुआ है. उनकी पोस्ट के बाद महिला आयोग ने मामले का संज्ञान लिया है और पंजाब DGP को मामले की जांच कर रिपोर्ट देने के लिए कहा है.

बलकार सिंह पंजाब विधान सभा में करतारपुर विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं. चुनावी राजनीति से पहले बलकार पंजाब पुलिस में काम करते थे और जनवरी 2021 में जालंधर से पुलिस उपायुक्त के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं. इसके बाद उन्होंने राजनीति ज्वाइन की और AAP की टिकट से चुनाव जीतकर मंत्री बने हैं.

तेजिंदर बग्गा ने वीडियो पोस्ट की

भाजप युवा मोर्चाचे राष्ट्रीय सचिव तेजिंदर बग्गा ने ट्वीट किया 'आम आदमी पार्टी के पंजाब के मंत्री बलकार सिंह के पास एक 21 साल की बहन आती है कहती है मुझे नौकरी की बहुत जरूरत है. बलकार उसे वीडियो कॉल करने को कहता हैं , उसे कपड़े उतारने को मजबूर करता है और हस्तमैथुन करता हैं. मैं अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान से मांग करता हूं की तुरंत बलकार को बर्खास्त करें.'

महिला आयोग ने लिया संज्ञान

मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग ने संज्ञान लिया है. आयोग के पेज से इसकी जानकारी दी गई है. इसमें पंजाब DGP को मामले में जांच कर 3 दिन के भीतर रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है.