ममता के गढ़ में पीएम मोदी की हुंकार, 3200 करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन; बंगाल के बाद असम का भी करेंगे दौरा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पश्चिम बंगाल के दौरे पर होंगे. वह आज सुबह लगभग 11 बजकर 15 मिनट पर बंगाल के नदिया जिले के राणाघाट पहुंचेंगे, जहां पर प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और इसका उद्घाटन करेंगे. इस मौके पर प्रधानमंत्री वहां की जनता को संबोधित भी करेंगे. इसके बाद प्रधानमंत्री असम के दौरे पर भी जाएंगे.
नई दिल्ली: बिहार के बाद अब सबकी ही निगाहें बंगाल की कुर्ती पर रहेगी. जिसके लिए सत्ता पक्ष और प्रतिपक्ष दोनों ही अपना अपना रोडमैप तैयार करने में जुट गई है. भाजपा बंगाल फतह करने के लिए अपनी पूरी ताकत के साथ इस चुनावी मैदान में उतरेगी.
इसी कड़ी में अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पश्चिम बंगाल का दौरा करेंगे. वह आज सुबह लगभग 11 बजकर 15 मिनट पर बंगाल के नदिया जिले के राणाघाट पहुंचेंगे, जहां पर प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और इसका उद्घाटन करेंगे. इस मौके पर प्रधानमंत्री वहां की जनता को संबोधित करेंगे. इसके बाद प्रधानमंत्री असम भी जाएंगे.
पीएम बंगाल में 3200 करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन
आज लगभग 11:15 तक प्रधानमंत्री मोदी पश्चिम बंगाल पहुचेंगे, जहां पर वह आज 3200 करोड़ की दो राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन करने वाले हैं. बता दें पहले मोदी पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग-34 के बाराजागुली–कृष्णनगर मार्ग पर 66.7 किलोमीटर लंबे 4-लेन का उद्घाटन करेंगे। उसके बाद
प्रधानमंत्री मोदी पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग-34 के बारासात–बराजागुली मार्ग पर 17.6 किमी लंबे 4-लेन की आधारशिला आज रखेंगे. इस परियोजना से आम जनजीवन बेहद आसान हो जाएगा. इसके माध्यम से परियोजनाएं कोलकाता और सिलीगुड़ी के बीच एक संपर्क मार्ग का करेगा.
होगी समय की बचत
प्रधानमंत्री द्वारा इस सौगात के मिलने के बाद बगांल की जनता के समय की काफी बचत होगी. इसके बन जाने के बाद इससे यात्रा करने वाले यात्रियों के लगभग 2 घंटे की बचत होगी
इन परियोजनाओं से सड़कों पर यातायात आसान और तेज होगा. इससे वाहनों को चलाने का खर्च कम आएगा. कोलकाता, पश्चिम बंगाल के आसपास के जिलों और पड़ोसी देशों से भी संपर्क बेहतर होगा. इनसे इलाके में आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा और पर्यटन को भी आगे बढ़ने में मदद मिलेगी।
बंगाल के बाद असम के दौरे पर होंगे प्रधानमंत्री
बता दें प्रधानमंत्री मोदी बंगाल के बाद असम के दौरे के लिए रवाना होंगे. वह लगभग 15,600 करोड़ रुपये की परियोजना का उद्घाटन करेंगे.
प्रधानमंत्री गुवाहाटी में गोपीनाथ बारदोलोई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन का भी उद्घाटन करेंगे. बता दें ये टर्मिनल भवन 1.4 लाख वर्ग मीटर में फैला हुआ है जोकि हर साल लगभग 1.3 करोड़ यात्रियों को संभालेगा. इस परियोजना के निर्माण में लगभग 10,600 करोड़ रुपये की लागत लगेगी.