'पहले अटक, फिर लटक, कैसे 60 साल पहले भटक गईं सेमीकंडक्टर की फाइल्स', लाल किले से पिछली सरकारों पर PM मोदी ने बोला हमला
PM Modi on Semiconductor: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा की कि इस साल के आखिर तक भारत की पहली मेड-इन-इंडिया सेमीकंडक्टर चिप बाजार में आ जाएगी. दी जा रही है. पीएम मोदी के अनुसार, छह सेमीकंडक्टर इकाइयां पहले ही जमीन पर आ चुकी हैं और चार नई इकाइयों को मंजूरी मिल चुकी है.
PM Modi on Semiconductor: 79वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राष्ट्र को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा की कि इस साल के आखिर तक भारत की पहली मेड-इन-इंडिया सेमीकंडक्टर चिप बाजार में आ जाएगी. उन्होंने कहा कि सरकार इस दिशा में 'मिशन मोड' में काम कर रही है और 21वीं सदी को 'प्रौद्योगिकी-संचालित सदी' के रूप में देखते हुए सेमीकंडक्टर विनिर्माण को शीर्ष प्राथमिकता दी जा रही है.
पीएम मोदी के अनुसार, छह सेमीकंडक्टर इकाइयां पहले ही जमीन पर आ चुकी हैं और चार नई इकाइयों को मंजूरी मिल चुकी है. प्रधानमंत्री ने कहा, 'मेरे युवा मित्रों, आपको यह जानकर हैरानी होगी कि सेमीकंडक्टर की अवधारणा – जो अब एक वैश्विक शक्ति बन चुकी है – 50-60 साल पहले फाइलों में अटकी रह गई थी. हमने बहुमूल्य दशकों को गंवा दिया, जबकि अन्य देशों ने इसमें महारत हासिल कर वैश्विक प्रभुत्व स्थापित कर लिया.' उन्होंने बताया कि भारत अब इस खोए हुए समय की भरपाई तेजी से कर रहा है और जल्द ही विश्व आपूर्ति श्रृंखला में अहम स्थान बनाएगा.
तीन राज्यों में नए प्लांट
इस हफ्ते की शुरुआत में, केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आंध्र प्रदेश, ओडिशा और पंजाब में सेमीकंडक्टर इकाइयों को मंजूरी दी है. इनमें चार प्लांट शामिल हैं, जिनमें अमेरिकी प्रौद्योगिकी दिग्गज इंटेल और लॉकहीड मार्टिन द्वारा समर्थित इकाई भी है. इन पर कुल 4,594 करोड़ रुपये का निवेश होगा. पीएम मोदी ने कहा कि इन इकाइयों से देश की विनिर्माण क्षमता बढ़ेगी, उच्च-कुशल रोजगार सृजित होंगे और भारत वैश्विक सप्लाई चेन में एक प्रमुख खिलाड़ी बनेगा.
1 लाख करोड़ की रोजगार योजना
प्रधानमंत्री ने प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना की भी शुरुआत की. 1 लाख करोड़ रुपये की इस मेगा योजना का उद्देश्य लगभग 3.5 करोड़ युवाओं के लिए रोजगार अवसर पैदा करना है. यह योजना तुरंत प्रभाव से लागू होगी और देश भर में उद्योग व सेवाक्षेत्र में रोजगार को बढ़ावा देगी.
पीएम मोदी ने यह भी ऐलान किया कि आठ साल बाद जीएसटी सुधारों की अगली पीढ़ी इस दिवाली से लागू होगी. इसे आम जनता, व्यापारियों, उद्योगों और एमएसएमई के लिए एक दिवाली उपहार के रूप में पेश किया जा रहा है. उनका कहना है कि इन सुधारों से कर व्यवस्था सरल होगी और टैक्स का बोझ कम होगा.
और पढ़ें
- 'जब तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं...', NDA छोड़ने की खबर पर चिराग पासवान का बड़ा बयान, इन अफवाहों पर लगाई रोक
- Janmashtami 2025: क्यों श्रीकृष्ण ने 16,108 कन्याओं से रचाई थी शादी? जानें क्या है इसके पीछे की कथा
- PM Modi Speech: इस स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी ने तोड़ा अपने ही पिछले भाषण का रिकॉर्ड, लाल किले से की कई ऐतिहासिक घोषणाएं