‘कसम सिंदूर की’ गीत से गूंजा INS विक्रांत, PM मोदी ने नौसेना संग मनाई दिवाली
PM Modi celebrated Diwali with the Navy: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बार दिवाली भारतीय नौसेना के जवानों के साथ मनाई. वह गोवा तट के पास स्थित स्वदेशी विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रांत पर पहुंचे, जहां नौसेना कर्मियों ने उनके स्वागत में एक विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया.
PM Modi celebrated Diwali with the Navy: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बार दिवाली भारतीय नौसेना के जवानों के साथ मनाई. वह गोवा तट के पास स्थित स्वदेशी विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रांत पर पहुंचे, जहां नौसेना कर्मियों ने उनके स्वागत में एक विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण था नौसैनिकों द्वारा लिखा और प्रस्तुत किया गया भावनात्मक गीत ‘कसम सिंदूर की’, जिसने प्रधानमंत्री समेत सभी उपस्थित लोगों का दिल जीत लिया.
प्रधानमंत्री ने इस मौके पर अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि यह गीत हमेशा उनकी यादों में अंकित रहेगा. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, “आईएनएस विक्रांत पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम अविस्मरणीय रहा. हमारे नौसेना के जवान बेहद रचनात्मक और बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं. उन्होंने ‘कसम सिंदूर की’ गीत लिखा, जो मेरी स्मृतियों में सदैव अंकित रहेगा.”
सशस्त्र बलों की परंपरा का अभिन्न हिस्सा
कार्यक्रम के दौरान नौसेना ने अपनी वीरता और समर्पण का प्रदर्शन किया. ‘कसम सिंदूर की’ गीत को ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को समर्पित किया गया था, जो भारतीय सशस्त्र बलों के साहस और देशभक्ति की गाथा का प्रतीक है. प्रधानमंत्री मोदी ने नौसेना कर्मियों के साथ बड़ा खाना (सामूहिक भोज) में भी भाग लिया, जो सशस्त्र बलों की एक पुरानी परंपरा है. उन्होंने लिखा, “बड़ा खाना सशस्त्र बलों की परंपरा का अभिन्न हिस्सा है. आईएनएस विक्रांत पर नौसैनिकों के साथ इस परंपरा में शामिल होना गर्व का विषय है.”
तकनीकी उत्कृष्टता का अद्भुत प्रदर्शन
इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने नौसेना के एयर पावर डेमो का भी अवलोकन किया, जिसमें MiG-29K फाइटर जेट्स ने दिन और रात दोनों समय में विमानवाहक पोत से उड़ान भरने और उतरने का प्रदर्शन किया. उन्होंने इसे अनुशासन, कौशल और तकनीकी उत्कृष्टता का अद्भुत प्रदर्शन. प्रधानमंत्री ने आईएनएस विक्रांत को राष्ट्र का गौरव बताते हुए कहा कि यह भारत में स्वदेशी रूप से निर्मित सबसे बड़ा युद्धपोत है. जब इसका लोकार्पण कोच्चि में हुआ था, तब भी मैं उपस्थित था, और आज दिवाली के अवसर पर फिर से यहां आना मेरे लिए गर्व का क्षण है.
स्टिमपास में आईएनएस विक्रांत, आईएनएस विक्रमादित्य, आईएनएस चेन्नई, आईएनएस मुरमुगाओ, आईएनएस कोलकाता, आईएनएस इम्फाल सहित कई प्रमुख युद्धपोतों ने भाग लिया. फ्लाईपास्ट में चेतक, सी किंग, एमएच 60आर, कामोव 31, डॉर्नियर, पी8आई और MiG-29K शामिल थे. प्रधानमंत्री ने कहा कि वह हर साल दिवाली अपने परिवार के साथ मनाते हैं, और उनके लिए सेना के जवान ही उनका असली परिवार हैं. उन्होंने कहा कि मेरी आदत है कि मैं दिवाली अपने परिवार के साथ मनाता हूं, और इसलिए हर साल अपने परिवार यानी आप सबके साथ दिवाली मनाने आता हूं.