PM मोदी ने INS विक्रांत पर नौसैनिकों के संग मनाई दिवाली, कहीं ये बड़ी बातें


Km Jaya
2025/10/20 14:52:03 IST

INS विक्रांत पर दिवाली मनाई

    पीएम नरेंद्र मोदी ने गोवा तट पर स्थित भारतीय नौसेना के जहाज INS विक्रांत पर जवानों के साथ दिवाली मनाई. उन्होंने कहा कि उनके लिए यह दिवाली विशेष है क्योंकि उन्होंने इसे अपने सैनिक परिवार के साथ मनाया.

Credit: x

INS विक्रांत की शक्ति पर गर्व

    पीएम मोदी ने कहा, 'जिसका नाम ही दुश्मनों की रातों की नींद उड़ा दे, वो है INS विक्रांत'. उन्होंने विक्रांत को 21वीं सदी के भारत के परिश्रम और प्रतिबद्धता का प्रतीक बताया.

Credit: x

तीनों सेनाओं के समन्वय की तारीफ

    उन्होंने भारतीय सेना, वायुसेना और नौसेना के अद्भुत समन्वय को सलाम किया और कहा कि 'ऑपरेशन सिंदूर' में तीनों सेनाओं ने पाकिस्तान को जल्दी झुकने पर मजबूर कर दिया.

Credit: x

आत्मनिर्भर सेनाओं की जरूरत बताई

    पीएम मोदी ने कहा कि भारत की सेनाओं का आत्मनिर्भर होना बेहद जरूरी है. उन्होंने कहा, 'जिस मिट्टी में जवान पैदा होते हैं, उसी के सम्मान के लिए वे जान लुटा देते हैं'.

Credit: x

भारतीय रक्षा निर्माण में प्रगति

    प्रधानमंत्री ने बताया कि 2014 से अब तक भारत के शिपयार्ड ने 40 से अधिक युद्धपोत और पनडुब्बियां बनाई हैं, जो आत्मनिर्भर भारत की दिशा में बड़ी उपलब्धि है.

Credit: x

‘ब्रह्मोस’ का बढ़ता प्रभाव

    उन्होंने कहा कि अब कई देश भारत की ब्रह्मोस मिसाइल खरीदने के इच्छुक हैं. यह भारत की बढ़ती रक्षा क्षमता और वैश्विक विश्वास का प्रतीक है.

Credit: x

‘विक्रांत’ नाम से डरता है पाकिस्तान

    पीएम मोदी ने कहा, 'कुछ महीने पहले ही विक्रांत नाम ने पूरे पाकिस्तान में खौफ की लहर दौड़ा दी थी'. उन्होंने कहा कि यह नाम युद्ध शुरू होने से पहले ही दुश्मन के हौसले तोड़ देता है.

Credit: x

जवानों के साहस को सलाम

    प्रधानमंत्री ने कहा, 'आपका परिश्रम और पराक्रम भारत की सबसे बड़ी पूंजी है.' उन्होंने सैनिकों को मातृभूमि के सच्चे रक्षक बताया.

Credit: x

INS विक्रांत: भारत की शान

    उन्होंने कहा कि विक्रांत केवल एक युद्धपोत नहीं बल्कि यह भारत की तकनीकी क्षमता और आत्मनिर्भरता का जीवंत उदाहरण है.

Credit: x

राष्ट्रभक्ति से भरा सांस्कृतिक कार्यक्रम

    पीएम मोदी ने INS विक्रांत पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लिया, जहां नौसेना के जवानों ने देशभक्ति गीतों से वातावरण को जोश से भर दिया.

Credit: x
More Stories