menu-icon
India Daily

'खून बहाने वालों को कहीं का नहीं छोड़ेंगे...', प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पाकिस्तान को दो टूक

Narendra Modi: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी दी है. उनका कहना है कि खून बहाने वालों को भारत कहीं का नहीं छोड़ेगा और उन्हें बख्शा नहीं जाएगा.

Narendra Modi
Courtesy: Social Media

Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर पाकिस्तान को सख्त संदेश दिया है. उन्होंने कहा कि जो लोग भारतीयों का खून बहाते हैं, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा. पीएम मोदी ने यह बात दिल्ली में श्री नारायण गुरु और महात्मा गांधी के बीच ऐतिहासिक संवाद की शताब्दी समारोह को संबोधित करते हुए कही. इस दौरान उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए भारत की ताकत और आत्मनिर्भरता पर जोर दिया.

पीएम मोदी ने पाकिस्तान को स्पष्ट संदेश दिया कि भारत किसी भी तरह के आतंकवादी गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं करेगा. उन्होंने जोर देकर कहा कि खून बहाने वालों को किसी भी कीमत पर नहीं बख्शा जाएगा.

पाकिस्तान को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सख्त चेतावनी

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "हाल ही में दुनिया ने भारत की ताकत देखी है. ऑपरेशन सिंदूर ने आतंकवाद के खिलाफ हमारी स्पष्ट नीति को दुनिया के सामने रखा. हमने दिखा दिया कि जो भारतीयों का खून बहाते हैं, उनके लिए दुनिया में कहीं भी सुरक्षित जगह नहीं है." उन्होंने आगे कहा, "हमने सिर्फ 22 मिनट में दुश्मन को घुटनों पर ला दिया. आज का भारत ऐसे कदम उठाता है, जो संभव हैं और जो राष्ट्रहित में सही हैं."

रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता

प्रधानमंत्री ने रक्षा क्षेत्र में भारत की बढ़ती आत्मनिर्भरता पर भी प्रकाश डाला. उन्होंने कहा, "हम रक्षा जरूरतों के लिए विदेशों पर निर्भरता कम कर रहे हैं. ऑपरेशन सिंदूर में हमने 'मेड इन इंडिया' हथियारों की मदद से दुश्मनों को हराया. मुझे पूरा विश्वास है कि आने वाले समय में 'मेड इन इंडिया' हथियार दुनिया भर में पहचान बनाएंगे."

श्री नारायण गुरु और महात्मा गांधी की प्रेरणा

श्री नारायण गुरु और महात्मा गांधी के बीच 100 साल पहले हुई ऐतिहासिक मुलाकात को याद करते हुए पीएम मोदी ने कहा, "यह मुलाकात आज भी उतनी ही प्रेरक और प्रासंगिक है. श्री नारायण गुरु के सिद्धांत मानवता के लिए एक महान धरोहर हैं. जो लोग देश और समाज की सेवा का संकल्प लेकर काम करते हैं, उनके लिए गुरुदेव एक प्रकाशस्तंभ की तरह हैं."

पीएम मोदी ने कहा, "हमारी सरकार भी 'वुमन-लेड डेवलपमेंट' के साथ आगे बढ़ रही है. आजादी के इतने वर्षों बाद भी कई क्षेत्रों में महिलाओं की एंट्री बैन थी, लेकिन हमने इन प्रतिबंधों को हटाया. आज महिलाएं कोर्ट से लेकर स्पेस तक नाम रोशन कर रही हैं."