Pranjal Khewalkar Detain: महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री के दामाद को हिरासत में लिया गया, पुणे में पार्टी में ड्रग्स बरामदगी के बाद बड़ा एक्शन
पुणे में चल रही रेव पार्टी से जिन सात लोगों को हिरासत में लिया है, उनमें पांच पुरुष और दो महिलाएं हैं. सभी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. इसमें एकनाथ खडसे के दामाद प्रांजल खेवलकर भी शामिल हैं.
महाराष्ट्र के पुणे में रविवार तड़के अपार्टमेंट में चल रही पार्टी में पुलिस ने छापेमारी मारी. इस छापेमारी में पुणे पुलिस ने ड्रग्स बरामद की. इस मामले में 7़ सात लोगों को हिरासत में लिया गया. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि राज्य के पूर्व एकनाथ खडसे के दामाद प्रांजल खेवलकर भी हिरासत में लिए गए लोगों में शामिल हैं.
आपको पता ही होगा कि प्रांजल खेवलकर एकनाथ खडसे की बेटी रोहिणी खडसे के पति हैं. इस छापेमारी में ड्र्ग्स,हुक्का और शराब बरामद की गई है. इस मामले में एनसीपी(शरद पवार) गुट के नेता एकनाथ खडसे की प्रतिक्रिया भी सामने आई है. उन्होंने कहा कि क्या इसके पीछे कोई राजनीतिक मकसद है इसका पता लगाने के लिए जांच होनी चाहिए.
एकनाथ बेटी है पार्टी में मुख्य पद पर आसीन
रोहिणी खडसे की बात करें तो वह राकांपा (सपा) की महिला शाखा की प्रदेश अध्यक्ष हैं. एक अधिकारी ने छापेमारी की जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस की अपराध शाखा ने महाराष्ट्र के पुणे शहर के पॉश खराड़ी इलाके में स्थित एक स्टूडियो अपार्टमेंट में छापा मारा. ये कार्रवाई एक रेव पार्टी की सूचना के आधार पर की गई.
सभी लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि जिन सात लोगों को हिरासत में लिया है, उनमें पांच पुरुष और दो महिलाएं हैं. सभी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. छापेमारी में टीम को गांजा, शराब और हुक्का जैसे नशीले पदार्थ बरामद हुए. शिवसेना यूबीटी की डिप्टी लीडर शिवसेना (यूबीटी) की उपनेता सुषमा अंधारे ने कहा कि यह छापेमारी सरकार के खिलाफ बोलने वालों के लिए एक संदेश है.
और पढ़ें
- रुद्र, भैरव, दिव्यास्त्र... अब सरहद पर नापाक हरकत से पहले सौ बार कांपेगे चीन-पाकिस्तान, सेना बनाएगी खास रणनीति
- PM Modi Mann Ki Baat: आज 11 बजे प्रसारित होगा ‘मन की बात’ का 124वां एपिसोड, जानिए किन मुद्दों पर चर्चा करेंगे पीएम मोदी
- 'देशभक्त बनो, अपने देश के मुद्दे उठाओ...', बॉम्बे HC ने गाजा 'नरसंहार' के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने की CPI (एम) की याचिका खारिज कर दी