Delhi Assembly Election: दिल्ली में अगले साल विधानसभा चुनाव होना है. जिसकी तैयारी तेज हो गई है. आम आदमी पार्टी ने अपने सभी उम्मीदवारों को मैदान में उतार दिया है, साथ ही जनता को लुभाने के लिए तरह-तरह की योजनाओं का ऐलान किया जा रहा है. पार्टी के संयोजक ने सोमवार को पुजारियों और ग्रंथियों को हर महीने 18,000 रुपये देने का ऐलान किया है. जिसके बाद बीजेपी ने अरविंद केजरीवाल पर तीखा हमला बोला है.
भारतीय जनता पार्टी की ओर से अरविंद केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं. बीजेपी ने केजरीवाल को चुनावी हिंदु बताया है. उनका आरोप है कि चुनाव के करीब आते ही केजरीवाल को पूजा, मंदिर और पुजारी ध्यान आने लगे हैं. साथ ही बीजेपी ने इस योजना को दिखावा बताया है.
भारतीय जनता पार्टी की ओर से पोस्टर जारी किया गया है. जिसमें पार्टी ने केजरीवाल का मजाक उड़ाते हुए उन्हें नकली पुजारी जैसे अवतार में दिखाया है. अरविंद केजरीवाल भूल भुलैया के अभिनेता राजपाल यादव के किरदार की याद दिला रहे हैं. जिसमें उन्होंने पूरे शरीर पर लाल रंग का सिंदूर लगाया है. वहीं गले में रुद्राक्ष और फूलों की माला है. वहीं कानों पर अगरबत्ती जलती नजर आ रही है.
पोस्टर शेयर करते हुए बीजेपी ने लिखा कि जो इंसान 10 साल से इमामों को सैलरी बांटता रहा था. जो ख़ुद और उनकी नानी प्रभु श्रीराम का मंदिर बनने से खुश नहीं थे. जिसने मंदिर और गुरुद्वारों के बाहर शराब के ठेके खुलवा दिए और अबतक जिसकी पूरी राजनीति हिन्दू विरोधी रही है. उसे अब चुनाव आते ही पुजारियों और ग्रंथियों की याद क्यों आई? पोस्टर पर एक छोटी पंक्ति लिखी नजर आ रही है. जिसमें लिखा है कि मंदिर जाना है बस मेरे लिए एक छलावा, पुजारियों का सम्मान बस मेरा चुनावी दिखावा, सनातन धर्म का मैंने हमेशा मज़ाक बनाया.
चुनावी हिंदू केजरीवाल
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) December 31, 2024
🔳जो 10 साल से इमामों को सैलरी बांटता रहा
🔳जो ख़ुद और उनकी नानी प्रभु श्रीराम का मंदिर बनने से खुश नहीं थे
🔳जिसने मंदिर और गुरुद्वारों के बाहर शराब के ठेके खोले
🔳जिसकी पूरी राजनीति हिन्दू विरोधी रही
उसे अब चुनाव आते ही पुजारियों और ग्रंथियों की याद आई? pic.twitter.com/KMKntiOlXW
बीजेपी द्वारा जताए गए विरोध पर केजरीवाल ने जवाब देते हुए कहा कि उन्हें केवल गाली देनी आती है. मैं उन्हें चुनौती देता हूं कि गाली देने के बजाय सत्तारुढ़ राज्यों में इसे लागू कर के दिखाएं. मुझे गाली देने से कोई फायदा नहीं होने वाला है.
केजरीवाल ने सोशल मीडिया पर रिप्लाई करते हुए लिखा कि आप 20 राज्यों में सत्ता में हैं, वहीं गुजरात में पिछले 30 सालों से राज कर रहे हैं. अभी तक आपने पुजारियों और ग्रंथियों को सम्मान क्यों नहीं दिया. मैंने सबको रास्ता दिखा दिया है. अब आप भी 20 राज्यों में लागू कर दें, सबको फायदा मिलेगा. इससे पहले आम आदमी पार्टी की ओर से महिलाओं को दी जाने वाली मदद राशि को एक हजार से बढ़ाकर 2100 रुपये करने की घोषणा की गई थी.