PM मोदी ने किया मिजोरम के पहले रेलवे स्टेशन का उद्घाटन, 8070 करोड़ रुपये की लागत से बनी बैराबी-सैरांग लाइन

PM Modi Inaugurates Mizoram First Railway Station: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सैरांग में मिजोरम के पहले रेलवे स्टेशन का उद्घाटन किया, जो राज्य के लिए एक ऐतिहासिक दिन था.

Shilpa Srivastava

PM Modi Inaugurates Mizoram First Railway Station: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सैरांग में मिजोरम के पहले रेलवे स्टेशन का उद्घाटन किया, जो राज्य के लिए एक ऐतिहासिक दिन था. यह नया रेलवे स्टेशन इसलिए भी जरूरी है क्योंकि यह मिजोरम की राजधानी आइजोल को पहली बार भारतीय रेल नेटवर्क से जोड़ता है. यह रेलवे स्टेशन आइजोल से लगभग 12 किलोमीटर दूर है. 

इस स्टेशन के साथ, बैराबी से सैरांग तक एक नई रेलवे लाइन भी पूरी हो गई है. यह लाइन 51.38 किलोमीटर लंबी है और इसके निर्माण में ₹8,070 करोड़ से ज्यादा की लागत आई है. इस रेलवे लाइन का निर्माण काफी चुनौतीपूर्ण था. इसमें 48 सुरंगें और 142 पुल शामिल हैं.

म्यांमार सीमा तक एक्सटेंड करने की योजना: 

आगे चलकर इस लाइन को म्यांमार सीमा तक एक्सटेंड करने की योजना है, जिससे इंटरनेशनल बिजनेस में मदद मिल सकती है. बता दें कि सैरांग स्टेशन का उद्घाटन मिज़ोरम के लिए एक बड़ा कदम है. यह राज्य को देश के बाकी हिस्सों के करीब लाता है और इसके लोगों के लिए आर्थिक विकास और बेहतर अवसरों के रास्त खोलता है.