PM मोदी ने किया नारी शक्ति को नमन, महिलाओं के हाथ होगी सोशल मीडिया की कमान
International Women's Day 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2025 पर शुभकामनाएं दीं. इसे लेकर पीएम ने एक्स पर एक वीडियो शेयर की है जिसमें उन्होंने बताया है कि वो अपने सोशल मीडिया हैंडल को किसे सौंपेंगे.
X (Twitter)
International Women's Day 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2025 पर शुभकामनाएं दीं. एक्स पर एक वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने घोषणा कर बताया कि वो अपने सोशल मीडिया हैंडल उन महिलाओं को सौंपेंगे जो कई क्षेत्रों में अपनी पहचान बना रही हैं. 8 मार्च 2025 को, दुनिया “सभी महिलाओं और लड़कियों के लिए: अधिकार, समानता, सशक्तिकरण” थीम के तहत अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मना रही है.
पीएम मोदी ने शुक्रवार को घोषणा कर कहा था कि वो अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2025 के सम्मान में अपने सोशल मीडिया अकाउंट का ऑपरेशन महिलाओं को सौंप देंगे. "कुछ दिन पहले, मैंने अपने देश की महिलाओं को नमो ऐप पर अपनी सफलताओं, उपलब्धियों और प्रेरक जीवन यात्रा को शेयर करने के लिए प्रोत्साहित किया. यहां पढ़ें ट्वीट: