गाजियाबाद में PM मोदी रैपिड रेल का करेंगे उद्घाटन, जिला प्रशासन ने स्कूल-कॉलेज बंद करने के दिये आदेश

Ghaziabad School Closed: पीएम मोदी के कार्यक्रम और सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर गाजियाबाद जिला प्रशासन ने कल जिले में सभी स्कूल-कॉलेजों को बंद रखने के निर्देश दिए हैं. पीएम मोदी शुक्रवार को रैपिडेस्क ट्रेन का उद्घाटन करने गाजियाबाद आएंगे.

Imran Khan claims

नई दिल्ली: भारत की पहली रैपिड रेल की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 अक्टूबर को गाजियाबाद से करने जा रहे है. पीएम मोदी  के कार्यक्रम और सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर गाजियाबाद जिला प्रशासन ने कल जिले में सभी स्कूल-कॉलेजों को बंद रखने के निर्देश दिए हैं, हालांकि इस दौरान ऑन लाइन क्लासेज संचालित करने के निर्देश दिया गया है.

पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन ने उठाया बड़ा कदम

पीएम मोदी  के कार्यक्रम के चलते विभिन्न मार्गों को बंद कर रूट डायवर्ट किया गया है. जिसके चलते छात्रों को आने-जाने में काफी परेशानी होगी इसी के मद्देनजर सभी सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड के स्कूलों को ऑनलाइन कक्षाएं चलाने का निर्देश दिया गया है. वहीं यूपी बोर्ड के सभी स्कूल खुले रहेंगे.

पीएम मोदी रैपिडेस्क ट्रेन को दिखाएंगे हरी झंडी

पीएम मोदी शुक्रवार को रैपिडेस्क ट्रेन का उद्घाटन करने गाजियाबाद आएंगे. इस दौरान पीएम मोदी साहिबाबा में बने स्टेशन से रैपिडेस्क ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. इसके बाद पीएम मोदी आवास विकास मैदान में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए जिला प्रशासन ने स्कूल-कॉलेज बंद करने का निर्णय लिया है. इस कार्यक्रम को लेकर प्रधानमंत्री जिला प्रशासन की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है.

यह भी पढ़ें: 'अगर हमें पता होता तो....', INDIA गठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर अखिलेश यादव की दो टूक

India Daily