पीएम मोदी ने सर गंगा राम अस्पताल पहुंचकर शिबू सोरेन को दी श्रद्धांजलि, हेमंत सोरेन को बंधाया ढांढस
81 वर्षीय शिबू सोरेन का लंबी बीमारी के बाद आज सुबह निधन हो गया. वे गुर्दे से संबंधित बीमारियों का इलाज करा रहे थे और पिछले एक महीने से वैंटिलेटर पर थे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में झारखंड के दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि अर्पित की. 81 वर्षीय शिबू सोरेन का लंबी बीमारी के बाद आज सुबह निधन हो गया. वे गुर्दे से संबंधित बीमारियों का इलाज करा रहे थे और पिछले एक महीने से वैंटिलेटर पर थे.
प्रधानमंत्री मोदी ने अस्पताल पहुंचकर शिबू सोरेन को अंतिम श्रद्धांजलि दी और झारखंड के वर्तमान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सहित उनके परिवार के अन्य सदस्यों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की. अपने एक सोशल मीडिया पोस्ट में प्रधानमंत्री ने लिखा, “मैंने सर गंगा राम अस्पताल जाकर श्री शिबू सोरेन जी को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान उनके परिवार से भी मुलाकात की. मेरी संवेदनाएं हेमंत जी, कल्पना जी और श्री शिबू सोरेन जी के प्रशंसकों के साथ हैं.”
झारखंड में शोक की लहर
शिबू सोरेन के निधन से झारखंड में शोक की लहर दौड़ गई है. उनके समर्थक और प्रशंसक उन्हें एक ऐसे नेता के रूप में याद कर रहे हैं, जिन्होंने हमेशा जनता की आवाज को बुलंद किया.