‘धर्मेंद्र का जाना एक युग का अंत’, दिग्गज एक्टर के निधन PM मोदी ने जताया शोक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के निधन पर गहरा शोक जताया है. उन्होंने उन्हें भारतीय सिनेमा का आइकॉनिक चेहरा और सरल व्यक्तित्व वाला महान कलाकार बताया.
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि धर्मेंद्र का जाना भारतीय सिनेमा के एक युग का अंत है. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए लिखा कि धर्मेंद्र ने अपने करियर में जिस तरह अलग-अलग भूमिकाएं निभाईं, वह पीढ़ियों तक लोगों के दिलों में बसे रहेंगे.
प्रधानमंत्री ने लिखा, 'धर्मेंद्र जी का निधन भारतीय सिनेमा के एक अहम अध्याय का समापन है. वह एक आइकॉनिक फिल्म पर्सनैलिटी थे, जिसने हर किरदार में एक अनोखी गहराई और आकर्षण जोड़ा. उनकी सादगी, विनम्रता और अपनापन उन्हें और भी खास बनाता था. इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार, मित्रों और करोड़ों प्रशंसकों के साथ हैं. ओम शांति.'
भारतीय सिनेमा में असाधारण योगदान
89 वर्ष की उम्र में दुनिया को अलविदा कहने वाले धर्मेंद्र को ‘ही-मैन’ के नाम से भी जाना जाता था. छह दशक लंबे फिल्मी सफर में उन्होंने यादगार किरदारों के साथ भारतीय सिनेमा में असाधारण योगदान दिया. उनकी लोकप्रियता और अभिनय की सहज शैली ने उन्हें हर वर्ग के दर्शकों के बीच एक प्रिय सितारा बनाया. उनके निधन से फिल्म उद्योग और उनके प्रशंसकों में गहरा शोक है.
और पढ़ें
- 2 पत्नी, 6 बच्चे, 14 नाती-पोते... कितना बड़ा है धर्मेंद्र का फैमिली ट्री? भारत से लेकर US तक फैला है खानदान
- हेमा मालिनी या प्रकाश कौर, धर्मेंद्र के निधन के बाद कौन होंगी पेंशन की हकदार? जानें क्या कहते हैं नियम
- Dharmendra Death LIVE Updates: दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का हुआ निधन, अंतिम संस्कार के बाद लौटीं हेमा मालिनी