menu-icon
India Daily

PM मोदी भूटान से लौटते ही एलएनजेपी अस्पताल पहुंचे, घायलों से की मुलाकात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को भूटान से लौटने के तुरंत बाद दिल्ली के लोक नायक जय प्रकाश (एलएनजेपी) अस्पताल में लाल किला विस्फोट में घायल हुए लोगों से मुलाकात की.

Gyanendra Sharma
PM मोदी भूटान से लौटते ही एलएनजेपी अस्पताल पहुंचे, घायलों से की मुलाकात
Courtesy: social media

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को भूटान से लौटने के तुरंत बाद दिल्ली के लोक नायक जय प्रकाश (एलएनजेपी) अस्पताल में लाल किला विस्फोट में घायल हुए लोगों से मुलाकात की. राष्ट्रीय राजधानी के प्रतिष्ठित पर्यटन स्थलों में से एक पर हुए इस विस्फोट में 10 लोग मारे गए थे और 20 से ज़्यादा घायल हुए थे.

भूटान की दो दिवसीय राजकीय यात्रा पर आए प्रधानमंत्री मोदी दिल्ली पहुंचते ही सीधे एलएनजेपी अस्पताल पहुंचे. सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी ने घायलों से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात की और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. अस्पताल के अधिकारियों और डॉक्टरों ने भी उन्हें स्थिति की जानकारी दी.

प्रधानमंत्री मोदी, जिन्होंने आश्वासन दिया था कि लाल किला विस्फोट के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा मुख्य द्वार पर मीडिया को नजरअंदाज करते हुए एक अलग पिछले द्वार से अस्पताल परिसर में दाखिल हुए. प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, "एलएनजेपी अस्पताल जाकर दिल्ली विस्फोट में घायल हुए लोगों से मिला. सभी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ. साजिश रचने वालों को न्याय के कटघरे में लाया जाएगा!"

विस्फोट में 10 लोग मारे गए और 24 घायल

सोमवार को लाल किले के निकट एक कार में हुए उच्च तीव्रता वाले विस्फोट में 10 लोग मारे गए और 24 घायल हो गए, जिसके बाद वहां क्षत-विक्षत शव और क्षतिग्रस्त कारें बिखर गईं. यह घटना ऐसे दिन घटी है, जब हरियाणा के फरीदाबाद से जैश-ए-मोहम्मद और अंसार गजवत-उल-हिंद से जुड़े एक आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ कर 2,900 किलोग्राम आईईडी बनाने की सामग्री बरामद की गई.

इस त्रासदी के बावजूद, प्रधानमंत्री अपनी राजकीय यात्रा पर निकले और थिम्पू में वैश्विक शांति प्रार्थना महोत्सव (जीपीपीएफ) को संबोधित किया. हालांकि, प्रधानमंत्री मोदी ने वैश्विक मंच से अपराधियों को एक कड़ा संदेश दिया, जिसमें उन्होंने कुछ देर के लिए अंग्रेजी में भी बात की और कहा कि उन्हें बख्शा नहीं जाएगा. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "हम इस साजिश की तह तक पहुंचेंगे और साजिशकर्ताओं को बख्शा नहीं जाएगा."