दिवाली से पहले मोदी सरकार का तोहफा, केंद्र के कर्मचारियों-पेशंनरों को मिलेगा 30 दिन का बोनस, जानें कौन-कौन शामिल
Central government News: वित्त मंत्रालय द्वारा जारी आदेश में साफ किया गया है कि यह बोनस उन सभी कर्मचारियों को मिलेगा, जो 31 मार्च 2025 तक नौकरी में होंगे और कम से कम 6 महीने की लगातार सेवा पूरी कर चुके होंगे. अगर किसी कर्मचारी ने एक साल से कम सेवा की है, तो उसे प्रो-राटा आधार पर राशि मिलेगी.
Bonus For Central Government Employees: त्योहारों के सीजन में मोदी सरकार ने केंद्र कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी दी है. वित्त मंत्रालय ने ऐलान किया है कि ग्रुप C और गैर-राजपत्रित ग्रुप B कर्मचारियों को साल 2024-25 के लिए 30 दिन का एड-हॉक बोनस दिया जाएगा. यह बोनस फिक्स्ड ₹6,908 होगा, जो कर्मचारियों की जेब में अतिरिक्त खुशी लेकर आएगा.
वित्त मंत्रालय द्वारा जारी आदेश में साफ किया गया है कि यह बोनस उन सभी कर्मचारियों को मिलेगा, जो 31 मार्च 2025 तक नौकरी में होंगे और कम से कम 6 महीने की लगातार सेवा पूरी कर चुके होंगे. अगर किसी कर्मचारी ने एक साल से कम सेवा की है, तो उसे प्रो-राटा आधार पर राशि मिलेगी.
सरकार ने यह भी स्पष्ट किया है कि यह बोनस केवल नियमित कर्मचारियों तक ही सीमित नहीं है. यह सुविधा अर्धसैनिक बलों और सशस्त्र बलों के जवानों को भी मिलेगी. इसके अलावा, केंद्र सरकार के वेतनमान का पालन करने वाले केंद्र शासित प्रदेशों (UTs) के कर्मचारी, एड-हॉक कर्मचारी जिनकी सेवा में कोई ब्रेक नहीं हुआ है और कैजुअल लेबरर भी इसके पात्र होंगे.
खास बात यह है कि कैजुअल लेबररों को ₹1,184 का फिक्स्ड बोनस दिया जाएगा, बशर्ते उन्होंने पिछले तीन सालों में आवश्यक दिनों तक काम किया हो.
कैसे निकाला जाता है बोनस?
इस बोनस की गणना एक तय फॉर्मूले से होती है. सरकार ने इसमें अधिकतम वेतन ₹7,000 प्रति माह माना है. इसका फॉर्मूला है: 7,000 × 30 ÷ 30.4 = ₹6,907.89. जिसे राउंड ऑफ करके ₹6,908 किया गया है.
मुख्य बातें जो आपको जाननी चाहिए
- केवल वही कर्मचारी पात्र होंगे, जो 31 मार्च 2025 तक सेवा में रहेंगे.
- जो कर्मचारी रिटायर हो चुके हैं, इस्तीफा दे चुके हैं या जिनका निधन हो चुका है, वे भी बोनस के पात्र होंगे, बशर्ते उन्होंने 6 महीने की सेवा पूरी की हो.
- जो कर्मचारी डिपुटेशन पर हैं, उन्हें बोनस उनकी वर्तमान संस्था द्वारा दिया जाएगा.
- भुगतान की राशि रुपये के नजदीकी अंक पर राउंड ऑफ की जाएगी.
- सरकार का यह फैसला लाखों केंद्र कर्मचारियों और सुरक्षा बलों के लिए राहत और खुशी लेकर आया है. त्योहारों से पहले जेब में अतिरिक्त रकम पहुंचने से न सिर्फ कर्मचारियों का मनोबल बढ़ेगा, बल्कि बाजार में भी खरीदारी का माहौल और ज्यादा रौनक भरा होगा.