Operation Sindoor: 'ऑपरेशन सिंदूर', पहलगाम बदले के लिए पीएम मोदी ने दिया ये कोडनेम, जानें देश को क्यों देना चाहते थे खास संदेश?

'ऑपरेशन सिंदूर' सिर्फ एक नाम नहीं बल्कि पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में मारे गए 26 भारतीय नागरिकों की विधवाओं को इंसाफ दिलाना था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस हमले से बहुत दुखी थे और इस ऑपरेशन के जरिए देश को खास संदेश देना चाहते थे.

Imran Khan claims
social media

Operation Sindoor: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान और पीओके के खिलाफ भारत के सीमा पार सैन्य हमले को 'ऑपरेशन सिंदूर' नाम दिया. 'ऑपरेशन सिंदूर' सिर्फ एक नाम नहीं बल्कि पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में मारे गए 26 भारतीय नागरिकों की विधवाओं को इंसाफ दिलाना था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस हमले से बहुत दुखी थे और इस ऑपरेशन के जरिए देश को खास संदेश देना चाहते थे. 

पहलगाम बदले के लिए पीएम मोदी ने दिया ये कोडनेम

भारतीय सेना, नौसेना और वायुसेना द्वारा संयुक्त रूप से की गई इस कार्रवाई में पाकिस्तानी क्षेत्र और पीओके में नौ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया. इस अभियान में जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन से जुड़े बुनियादी ढांचे पर उच्च-सटीक हवाई हमले शामिल थे, जिन पर लंबे समय से भारतीय धरती पर सीमा पार हमलों की साजिश रचने का आरोप है. बहावलपुर, मुरीदके, मुजफ्फराबाद, कोटली और सियालकोट जैसे स्थानों पर हमलों की पुष्टि की गई.

India Daily