IND Vs SA

India Strike On Terrorism: नॉर्थईस्ट भारत के लिए PM का बड़ा ऐलान, चीन-पाक की चालों पर कड़ा संदेश

India Strike On Terrorism: विदेश मंत्रालय ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान के आतंकवादी नेटवर्क के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कार्रवाई को तेज कर दिया है. गुरुवार को भारत ने सात में से चार सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडलों को विस्तृत जानकारी प्रदान की.

social media
Ritu Sharma

India Strike On Terrorism: विदेश मंत्रालय ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान के आतंकी नेटवर्क पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कार्रवाई तेज कर दी है. गुरुवार को भारत ने सात में से चार सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडलों को विस्तृत जानकारी दी. तीन टीमें पहले ही विदेश में सक्रिय हैं, जिनका मकसद पाकिस्तान की आतंकी साठगांठ को दुनिया के सामने लाना है.

चीन-पाक सैटेलाइट साजिश से बढ़ी चिंता

बता दें कि इंडिया टुडे की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि चीनी और पाकिस्तानी सैन्य अधिकारियों के बीच एक गोपनीय बैठक में पाकिस्तान की सैन्य निगरानी के लिए सैटेलाइट कवरेज बढ़ाने पर समझौता हुआ. विशेषज्ञ इसे दक्षिण एशिया में तनाव बढ़ाने वाला कदम मान रहे हैं.

इंडिगो फ्लाइट में अफरा-तफरी, पाकिस्तान की भूमिका पर सवाल

वहीं, दिल्ली से श्रीनगर जा रही इंडिगो फ्लाइट में खराब मौसम के चलते विमान का नोज कोन टूट गया. बताया जा रहा है कि पाकिस्तान ने अपने एयरस्पेस के इस्तेमाल की इजाजत नहीं दी, जिससे फ्लाइट को तूफानी इलाके से गुजरना पड़ा. सभी यात्री सुरक्षित हैं, लेकिन यह घटना चौंकाने वाली रही.

सलमान खान के घर में महिला ने की घुसपैठ की कोशिश

बताते चले कि, 21 मई को एक 36 वर्षीय महिला ने सलमान खान के घर में घुसने की कोशिश की. उसने दावा किया कि वह अभिनेता की गर्लफ्रेंड है और छह महीने से संपर्क में थी. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है, जिससे मामला और भी पेचीदा बन गया है.

कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ ऑपरेशन जारी

किश्तवाड़ के चटरू जंगलों में सेना का सर्च ऑपरेशन जारी है, जहां एक जवान शहीद हो गया. भारत-नेपाल बॉर्डर पर भी हाई अलर्ट जारी है, क्योंकि पाकिस्तान और बांग्लादेश के संदिग्ध घुसपैठ की आशंका जताई गई है. बता दें कि पीएम मोदी ने भारत मंडपम में 'पूर्वोत्तर निवेशक सम्मेलन' की शुरुआत की. इस दो दिवसीय कार्यक्रम में 5 लाख करोड़ रुपये के निवेश की संभावना है, जिससे क्षेत्र का आर्थिक विकास रफ्तार पकड़ेगा.

कोविड की वापसी और मौसम की मार

इसके अलावा, दिल्ली, भोपाल और हिमाचल में तूफानों से जनजीवन प्रभावित हुआ है, वहीं कोविड ने फिर से दस्तक दी है. अहमदाबाद, गुरुग्राम और केरल में नए मामले सामने आए हैं, जिससे चिंता बढ़ गई है.