सिंगूर: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2026 से पहले राजनीतिक माहौल गरमाने लगा है. हुगली जिले के सिंगूर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और तृणमूल कांग्रेस सरकार पर कड़ा प्रहार किया. उन्होंने कहा कि राज्य की जनता 15 वर्षों के 'महाजंगल राज' से परेशान हो चुकी है और अब बदलाव चाहती है. प्रधानमंत्री ने दावा किया कि बंगाल का विकास केवल भाजपा ही कर सकती है.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सिंगूर की रैली में उमड़ी भीड़ यह साफ संकेत है कि लोग तृणमूल कांग्रेस शासन से मुक्ति चाहते हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले 15 वर्षों में राज्य में कानून-व्यवस्था और सुशासन कमजोर हुआ है. मोदी ने कहा कि जैसे बिहार में 'जंगल राज' को हटाया गया, वैसे ही अब बंगाल भी तृणमूल के 'महाजंगल राज' को अलविदा कहने के लिए तैयार है.
प्रधानमंत्री ने तृणमूल कांग्रेस को राज्य के युवाओं, महिलाओं, किसानों और मछुआरों का दुश्मन बताया. उनका कहना था कि मौजूदा सरकार ने इन वर्गों के हितों की अनदेखी की है. मोदी ने दावा किया कि केंद्र की कई कल्याणकारी योजनाओं को राज्य सरकार लागू नहीं होने देती, जिससे आम लोगों को उनका लाभ नहीं मिल पा रहा है.
अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने दिल्ली का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां पहले केंद्र की योजनाओं को लागू नहीं होने दिया गया, लेकिन अब 'डबल इंजन सरकार' बनने के बाद हालात बदले हैं. उन्होंने लोगों से सवाल किया कि क्या पश्चिम बंगाल में भी ऐसी सरकार नहीं होनी चाहिए जो केंद्र के साथ मिलकर विकास को आगे बढ़ाए और राजनीति के बजाय जनता के हित को प्राथमिकता दे.
मोदी ने कहा कि भाजपा सरकार के केंद्र में आने के बाद ही बंगाली भाषा को शास्त्रीय भाषा का दर्जा मिला. उन्होंने आरोप लगाया कि जब तृणमूल कांग्रेस केंद्र में यूपीए का हिस्सा थी, तब वह यह दर्जा दिलाने में असफल रही. प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि दुर्गा पूजा को यूनेस्को से सांस्कृतिक धरोहर का दर्जा दिलाने में भी भाजपा सरकार की अहम भूमिका रही.
प्रधानमंत्री ने तृणमूल कांग्रेस पर अवैध घुसपैठ को बढ़ावा देने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार सीमा पर बाड़ लगाने के लिए जमीन मांगती है, लेकिन राज्य सरकार सहयोग नहीं करती. मोदी ने दावा किया कि तृणमूल सरकार घुसपैठियों के लिए दस्तावेज बनवाने में भी शामिल है. उन्होंने मतदाताओं से भाजपा के पक्ष में वोट देकर बंगाल को सुरक्षित और विकसित बनाने की अपील की.