'सिंधिया महल के बाहर ही लोग खाएंगे चाट.. ज्योतिरादित्य ने बहुत मौज कर ली...', कांग्रेस नेता राज बब्बर का बड़ा बयान

MP assembly election 2023: पूर्व सांसद और कांग्रेस नेता राज बब्बर ने कहा कि अगर मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आती है तो सिंधिया के महल को चौपाटी बना दिया जाएगा. ऐसा इसलिए किया जाएगा ताकि आम लोग भी महल को देख सके.

Avinash Kumar Singh

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव का रण रोचक हो चला है. कांग्रेस के पक्ष में चुनाव प्रचार करने ग्वालियर पंहुचे कांग्रेस लीडर और जाने-माने फिल्म स्टार राज बब्बर ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और जयविलास पैलेस पर जोरदार हमला बोला.

'जनता महल में जाएगी और वहां पर मजे से चाट खाएगी'

पूर्व सांसद और कांग्रेस नेता राज बब्बर ने कहा है "अगर मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आती है तो सिंधिया के महल को चौपाटी बना दिया जाएगा. ऐसा इसलिए किया जाएगा ताकि आम लोग भी महल को देख सके. कांग्रेस की सरकार में पर्यटन इतना बढ़ेगा कि लोग सिंधिया महल भी घूमने आएंगे. कांग्रेस सरकार बनने के बाद महल को पर्यटन का केंद्र बनाया जाएगा. जिससे गरीब भी महल देखे हैं. इसे जनता के लिए खोल दिया जाएगा. जितने लोग आते हैं, उससे कहीं अधिक आएंगे. महल तो जनता और ग्वालियर का ही. जनता महल में जाएगी और वहां पर मजे से चाट खाएगी. सिंधिया ने बहुत मौज की है. अब जनता मौज करेगी. मैं ग्वालियर बचपन से आ रहा हूं. यहां कोई डेवलपमेंट नहीं किया गया है."

राज्य की 230 सीटों पर मतदान

मध्य प्रदेश विधानसभा की 230 सीटों पर 17 नवंबर को मतदान होंगे. वहीं 3 दिसंबर को परिणाम आएंगे. मतदान और मतगणना के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. चुनाव आयोग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक प्रदेश के कुल 5.6 करोड़ मतदाताओं में 2.88 करोड़ पुरुष और 2.72 करोड़ महिला मतदाता हैं.  22.36 लाख वोटर पहली बार मताधिकार का उपयोग करेंगे. 

यह भी पढ़ें: जवानों के साथ दीपावली मनाएंगे PM मोदी, जम्मू कश्मीर में अखनूर सेक्टर जाने की तैयारी