'पलटानो दरकार, चायी BJP सरकार', बंगाल में PM मोदी का ममता सरकार पर बड़ा सियासी हमला

उनका कहना था कि बंगाल लंबे समय से एक ही सरकार के नीचे है और अब राज्य को नई सोच और नई दिशा की जरूरत है.

@ani_digital
Sagar Bhardwaj

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को पश्चिम बंगाल में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर बड़ा सियासी संदेश दिया. मालदा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए PM मोदी ने बंगाली भाषा में नया नारा दिया – “पलटानो दरकार, चायी BJP सरकार”. इस नारे के जरिए उन्होंने साफ संकेत दिया कि अब राज्य में बदलाव का समय आ गया है और जनता को तृणमूल कांग्रेस (TMC) की सरकार हटाकर BJP को मौका देना चाहिए.

बंगाल को नई सोच, नई दिशा की जरूरत

PM मोदी यह बात वंदे भारत स्लीपर ट्रेनों को हरी झंडी दिखाने के बाद आयोजित सभा में कह रहे थे. उन्होंने कहा कि जिस तरह बिहार में NDA को जनता का समर्थन मिला, उसी तरह अब बंगाल की बारी है. उनका कहना था कि बंगाल लंबे समय से एक ही सरकार के नीचे है और अब राज्य को नई सोच और नई दिशा की जरूरत है.

जनकल्याणकारी योजनाओं को बंगाल पहुंचने से रोक रही टीएमसी

प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनकी सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि TMC सरकार ने केंद्र की कई जनकल्याणकारी योजनाओं को बंगाल के लोगों तक पहुंचने से रोका है. उन्होंने खास तौर पर आयुष्मान भारत योजना का जिक्र किया, जिसके तहत गरीब और जरूरतमंद लोगों को मुफ्त इलाज की सुविधा मिलती है. PM मोदी ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार की वजह से बंगाल के लोग इस योजना का लाभ नहीं ले पा रहे हैं.

TMC सरकार लूट रही जनता के पैसे

PM मोदी ने कहा कि “दिल से कठोर और निर्दयी TMC सरकार जनता के पैसे की लूट कर रही है और केंद्र की मदद को गरीबों तक पहुंचने नहीं दे रही.” उनका दावा था कि अगर BJP की सरकार बनती है तो केंद्र और राज्य मिलकर काम करेंगे और योजनाओं का सीधा फायदा लोगों को मिलेगा.

इस साल बंगाल में होने हैं विधानसभा के चुनाव

गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं. BJP का लक्ष्य 2011 से सत्ता में रही TMC सरकार को हटाकर राज्य की कमान अपने हाथ में लेना है. PM मोदी का यह नया बंगाली नारा साफ तौर पर चुनावी माहौल को तेज करने और जनता के बीच बदलाव की भावना को मजबूत करने की कोशिश माना जा रहा है.