जम्मू-कश्मीर: एनकाउंटर में मारा गया जैश-ए-मोहम्मद का आतंकवादी, ऑपरेशन जारी
जम्मू और कश्मीर पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि कठुआ के बिलावर इलाके में आतंकवाद विरोधी अभियान में एक आतंकवादी मारा गया है, जहां 7 जनवरी को मुठभेड़ हुई थी. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, आतंकवादी पाकिस्तानी नागरिक था.
नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में सुरक्षा बलों को एक बड़ी कामयाबी मिली है. बिलावर इलाके में चलाए गए संयुक्त आतंकवाद विरोधी अभियान में एक पाकिस्तानी आतंकी को मार गिराया गया. यह कार्रवाई जम्मू-कश्मीर पुलिस, भारतीय सेना और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने की. मारा गया आतंकी पाकिस्तान आधारित जैश-ए-मोहम्मद संगठन से जुड़ा बताया जा रहा है. ऑपरेशन अब भी जारी है और पूरे इलाके में सघन तलाशी ली जा रही है.
पुलिस के अनुसार, यह मुठभेड़ कठुआ जिले के बिलावर क्षेत्र में हुई. सुरक्षा बलों को आतंकियों की मौजूदगी की विशेष खुफिया जानकारी मिली थी. इसके बाद इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया गया. जैसे ही सुरक्षा बल आगे बढ़े, आतंकियों से संपर्क स्थापित हुआ और गोलीबारी शुरू हो गई. जवाबी कार्रवाई में एक आतंकी मारा गया.
जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा आतंकी
जम्मू क्षेत्र के आईजीपी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर जानकारी साझा करते हुए बताया कि मारा गया आतंकी पाकिस्तानी नागरिक था. वह प्रतिबंधित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा हुआ था. प्रारंभिक जांच में उसके पास से आपत्तिजनक सामग्री बरामद होने की बात सामने आई है. सुरक्षा एजेंसियां उसकी पहचान और नेटवर्क को लेकर जांच कर रही हैं.
सेना और सीआरपीएफ की संयुक्त कार्रवाई
भारतीय सेना की व्हाइट नाइट कोर के अनुसार, यह संयुक्त अभियान 23 जनवरी को शुरू किया गया था. सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ की छोटी टीम ने मिलकर इस ऑपरेशन को अंजाम दिया. सटीक रणनीति के तहत आतंकियों को घेरा गया. संयुक्त बलों की त्वरित और समन्वित कार्रवाई से बड़ा नुकसान टल गया.
तलाशी अभियान जारी
सेना ने स्पष्ट किया है कि मुठभेड़ के बाद भी ऑपरेशन खत्म नहीं हुआ है. आशंका है कि इलाके में अन्य आतंकी छिपे हो सकते हैं. इसी कारण पूरे क्षेत्र में सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. जंगलों और ऊंचे इलाकों में अतिरिक्त बल तैनात किए गए हैं ताकि किसी भी खतरे से निपटा जा सके.
सुरक्षा एजेंसियां सतर्क
इस कार्रवाई के बाद जम्मू क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है. पुलिस और खुफिया एजेंसियां सीमावर्ती इलाकों पर विशेष नजर रखे हुए हैं. अधिकारियों का कहना है कि आतंकवाद के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा. सुरक्षा बलों ने आम लोगों से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत देने की अपील की है.
और पढ़ें
- 'तमिलनाडु के लोगों ने भ्रष्ट DMK को उखाड़ फेंकने का मन बना लिया है', चेन्नई में जमकर बरसे पीएम मोदी
- पुणे की पॉश सोसाइटी में कार की चपेट में आया 5 साल का मासूम, हुई दर्दनाक मौत; CCTV में कैद हुआ वीडियो
- I-PAC मामले पर ममता बनर्जी को सुप्रीम कोर्ट से लगा बड़ा झटका, प्राइवेसी संबंधी याचिका पर ED को दी ये इजाजत