menu-icon
India Daily

Pakistan Cease Fire Violation: पाकिस्तानी सेना की नापाक हरकत, LOC और IB पर तोपों से हमला, तीन नागरिकों की मौत

Pakistan Cease Fire Violation: पाकिस्तानी सेना ने जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर कई चौकियों से तोपों और गोलियों की बौछार की. भारतीय सेना ने इस बिना उकसावे के हमले का जवाब देते हुए तीन नागरिकों की मौत की पुष्टि की.

auth-image
Edited By: Ritu Sharma
Pakistan Cease fire Violation
Courtesy: Social Media

Pakistan Cease Fire Violation: 06-07 मई 2025 की रात, पाकिस्तानी सेना ने जम्मू-कश्मीर के सामने नियंत्रण रेखा (LoC) और अंतरराष्ट्रीय सीमा (IB) पर स्थित कई भारतीय चौकियों पर भारी तोपों और छोटे हथियारों से अंधाधुंध फायरिंग की. भारतीय सेना ने जानकारी दी कि इस हमले में तीन निर्दोष नागरिकों की जान चली गई, जबकि कई अन्य घायल हुए हैं.

बता दें कि यह गोलीबारी भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले करने के कुछ ही घंटों बाद शुरू हुई. यह हमले 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत किए गए थे, जिनका उद्देश्य उन स्थानों को निशाना बनाना था, जहां से भारत पर आतंकी हमलों की साजिश रची जा रही थी.

पुंछ, राजौरी और कुपवाड़ा में भारी गोलाबारी

वहीं पाकिस्तानी सेना ने पुंछ के कृष्णा घाटी, शाहपुर और मनकोट क्षेत्रों के साथ-साथ जम्मू के राजौरी जिले के लाम, मंजाकोट और गंभीर ब्राह्मणा और कुपवाड़ा के करनाह इलाकों को निशाना बनाकर भारी गोलाबारी की. मनकोट में दो नागरिकों के मारे जाने की खबर है, जबकि कई घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसके अलावा, पुंछ जिले में एक घर पर हुए पाकिस्तानी हमले में एक महिला और उसकी बेटी घायल हो गईं. अधिकारियों के अनुसार, घायलों को समय रहते अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन एक की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है.

13 दिन से लगातार फायरिंग, संघर्षविराम का उल्लंघन

बताते चले कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले, जिसमें 26 लोग मारे गए थे, के बाद से पाकिस्तान लगातार 13 दिन से जम्मू-कश्मीर में बिना किसी उकसावे के गोलीबारी कर रहा है. भारत ने इस हमले के जवाब में PoK और बहावलपुर जैसे आतंकी ठिकानों पर मिसाइल दागे थे.

'भारतीय सेना दे रही मुंहतोड़ जवाब'

इसको लेकर भारतीय सेना ने बयान जारी करते हुए कहा, ''पाकिस्तान ने एक बार फिर पुंछ-राजौरी क्षेत्र में भीमबेर गली पर हमला कर संघर्षविराम का उल्लंघन किया है. भारतीय सेना इस हरकत का उचित जवाब दे रही है.'' ADGPI ने एक्स पर इस बात की पुष्टि की.

नए सिरे से तनाव की आशंका

हालांकि, भारत और पाकिस्तान के बीच 25 फरवरी 2021 के संघर्षविराम समझौते के बाद सीमा पर अपेक्षाकृत शांति बनी हुई थी, लेकिन 24 अप्रैल के बाद से LoC और IB पर तनाव फिर से बढ़ता नजर आ रहा है.