'ऑपरेशन सिंदूर में बेंगलुरु और कर्नाटक के युवाओं का बड़ा योगदान', पीएम मोदी ने क्यों कही ये बात?

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "ऑपरेशन सिंदूर के बाद मैं पहली बार बेंगलुरु आया हूं. ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना की सफलता, सीमा पार कई किलोमीटर तक फैले आतंकवादी ठिकानों को नष्ट करने की हमारी क्षमता और आतंकवाद के बचाव में आगे आए पाकिस्तान को कुछ ही घंटों में घुटने टेकने पर मजबूर करने की हमारी क्षमता देखी गई."

Social Media
Gyanendra Sharma

Prime Minister Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को ऑपरेशन सिंदूर और सशस्त्र बलों की सराहना करते हुए कहा कि इस अभियान ने पाकिस्तान को शुरूआत के कुछ ही घंटों में घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया. बेंगलुरू में एक सार्वजनिक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि पूरी दुनिया ने भारत का नया चेहरा देखा है तथा आतंकवाद के खिलाफ नई दिल्ली के सख्त रुख की ओर इशारा किया. 

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "ऑपरेशन सिंदूर के बाद मैं पहली बार बेंगलुरु आया हूं. ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना की सफलता, सीमा पार कई किलोमीटर तक फैले आतंकवादी ठिकानों को नष्ट करने की हमारी क्षमता और आतंकवाद के बचाव में आगे आए पाकिस्तान को कुछ ही घंटों में घुटने टेकने पर मजबूर करने की हमारी क्षमता देखी गई."

'मेक इन इंडिया' का दिखा प्रभाव

उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का श्रेय रक्षा क्षेत्र में तकनीक और 'मेक इन इंडिया' के प्रभाव को दिया. उन्होंने आगे कहा, "बेंगलुरु और कर्नाटक के युवाओं ने इसमें बहुत योगदान दिया है." प्रधानमंत्री मोदी बेंगलुरू में 'नेक्स्ट-जेन मोबिलिटी फॉर ए नेक्स्ट-जेन सिटी' कार्यक्रम में बोल रहे थे. ऑपरेशन सिंदूर 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के जवाब में 7 मई को शुरू किया गया था जिसमें 26 लोग मारे गए थे.

पाकिस्तान में आतंकवादी ढांचों पर हमला

भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी ढांचों पर हमला किया, जिसमें जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन जैसे समूहों से जुड़े 100 से अधिक आतंकवादी मारे गए. भारत द्वारा आतंकवादी ठिकानों पर किये गए हमले के जवाब में पाकिस्तान ने सीमा पार से गोलाबारी, ड्रोन हमले के प्रयास और हवाई रक्षा कार्रवाई की.