पाकिस्तान ने LoC पर नहीं किया सीजफायर का उल्लंघन, सेना ने खबरों का बताया गलत
पाकिस्तान ने एक बार फिर सीमा पर संघर्षविराम का उल्लंघन करते हुए जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (LoC) के पास बिना किसी उकसावे के गोलीबारी शुरू कर दी. भारतीय सेना ने भी तुरंत जवाबी कार्रवाई करते हुए मोर्चा संभाला है.
5 अगस्त 2025 को जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए हुए छह साल पूरे हो गए हैं. इन छह वर्षों में घाटी में हालात में काफी सुधार देखने को मिला है. आतंकवाद की घटनाएं कम हुई हैं और बड़ी संख्या में पर्यटक जम्मू-कश्मीर की ओर रुख कर रहे हैं. इसी बीच एक खबर आ रही थी कि 5 अगस्त के दिन पाकिस्तान ने एक बार फिर उकसाने वाली हरकत की. लेकिन ऐसा नहीं है और इसे लेकर भारतीय सेना ने बयान जारी किया है.
इन खबरों पर विराम लगाते हुए भारतीय सेना ने बयान जारी किया है. सेना ने कहा है, "पुंछ क्षेत्र में संघर्ष विराम उल्लंघन के संबंध में कुछ मीडिया और सोशल मीडिया रिपोर्ट्स आई हैं. यह स्पष्ट किया जाता है कि नियंत्रण रेखा पर कोई संघर्ष विराम उल्लंघन नहीं हुआ है. कृपया असत्यापित जानकारी फैलाने से बचें."
5 अगस्त 2019 को हटाया गया था अनुच्छेद 370
गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने 5 अगस्त 2019 को अनुच्छेद 370 को हटाकर जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा समाप्त किया था. इसके बाद इसे दो केंद्र शासित प्रदेशों- जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में विभाजित कर दिया गया था. तब से पाकिस्तान इस फैसले का लगातार विरोध करता रहा है, लेकिन अब तक उसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कोई समर्थन नहीं मिला.