'क्रिकेटर क्या कर रहे हैं?' पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए शख्स की विधवा ने भारत-पाक मैच और BCCI पर बोला हमला

ऐशान्या द्विवेदी ने पाकिस्तान के साथ खेलने के लिए सहमत होने के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की जमकर आलोचना की, जिसे उन्होंने "आतंकवादी राष्ट्र" बताया.

X
Mayank Tiwari

हाल ही में हुए पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए सैनिक की युवा विधवा ऐशान्या द्विवेदी ने एशिया कप 2025 में भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच की कड़े शब्दों में निंदा की. उन्होंने सभी हितधारकों से इस मैच का बहिष्कार करने की मांग की. द्विवेदी ने बोर्ड ऑफ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंडिया (BCCI) पर 26 लोगों की शहादत को नजरअंदाज करने का आरोप लगाया और पाकिस्तान को "आतंकवादी राष्ट्र" करार दिया. 

न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए उन्होंने कहा, "BCCI को भारत और पाकिस्तान के बीच मैच स्वीकार नहीं करना चाहिए था. मुझे लगता है कि BCCI उन 26 परिवारों के प्रति संवेदनशील नहीं है. हमारे क्रिकेटर क्या कर रहे हैं? क्रिकेटरों को राष्ट्रवादी कहा जाता है. यह हमारा राष्ट्रीय खेल माना जाता है. 1-2 क्रिकेटरों को छोड़कर किसी ने यह नहीं कहा कि हमें पाकिस्तान के खिलाफ मैच का बहिष्कार करना चाहिए. BCCI उन्हें बंदूक की नोक पर नहीं खेलने को मजबूर कर सकता. उन्हें अपने देश के लिए स्टैंड लेना चाहिए, लेकिन वे ऐसा नहीं कर रहे."  

 पाकिस्तान को राजस्व पर उठाए सवाल   

द्विवेदी ने प्रायोजकों और प्रसारकों से सवाल किया, "क्या उन 26 परिवारों के लिए उनकी राष्ट्रीयता खत्म हो गई है? इस मैच से होने वाली आय का उपयोग किस लिए होगा? पाकिस्तान इसका उपयोग आतंकवाद के लिए करेगा. वह एक आतंकवादी राष्ट्र है. आप उन्हें राजस्व देंगे और हमें फिर से हमला करने के लिए तैयार करेंगे. मैं इसे समझ नहीं पा रही." उन्होंने देशवासियों से अपील की, "अपने टीवी चालू न करें. उन्हें टीआरपी न दें. इस मैच का बहिष्कार करें."  

विपक्ष का बीजेपी-BCCI पर हमला   

AIMIM और शिवसेना (UBT) सहित विपक्षी दलों ने 14 सितंबर को होने वाले भारत-पाकिस्तान एशिया कप मैच को लेकर बीजेपी और BCCI की कड़ी आलोचना की है. यह विवाद राष्ट्रीय भावनाओं और कूटनीति के बीच टकराव को उजागर करता है.