अब सचिन का क्या होगा? भारत सरकार के ऐलान के बाद सीमा हैदर को सताया पाकिस्तान वापसी का डर, अस्पताल में हुईं भर्ती

अब सचिन का क्या होगा? भारत सरकार के ऐलान के बाद सीमा हैदर को सताया पाकिस्तान वापसी का डर, अस्पताल में हुईं भर्ती

Sagar Bhardwaj

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच हालात बेहद खराब हो चुके हैं. पाकिस्तान को कड़ा संदेश देते हुए भारत ने कई कड़े फैसले लिए हैं. भारत ने देश में रह रहे सभी पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा रद्द कर दिए हैं और 48 घंटे के भीतर पाकिस्तानी नागरिकों को देश छोड़ने के लिए कहा गया है. भारत सरकार के  इस ऐलान के बाद नोएडा शहर में सचिन मीणा की पत्नी बनकर अवैध तरीके से रह रहीं सीमा हैदर पर सदमे में हैं. उनकी हालत इतनी खराब हो गई है कि उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है.

क्या सीमा जाएगी पाकिस्तान

लोगों के मन में सवाल है कि क्या सरकार के इस फैसले के बाद सीमा हैदर को भी भारत छोड़ना होगा? इस पर सीमा हैदर का केस लड़ रहे उनके वकील एपी सिंह ने बयान दिया है.

एपी सिंह ने कहा कि पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले से सीमा बेहद दुखी हैं.  उन्होंने कहा कि सीमा ने हाल ही में एक बेटी को जन्म दिया है और वह अस्पताल में है. हमले की खबर से वह बेहद दुखी और परेशान हुई है क्योंकि सीमा पाकिस्तान से सनातन धर्म धारण कर भारत पहुंची थी.

वीजा रद्द करना एक साहसिक निर्णय

एपी सिंह ने कहा कि भारत सरकार ने सार्क वीजा-2 के संबंध में जो निर्णय लिया है यह बहुत अच्छा निर्णय है और आतंकवाद के खिलाफ निर्णय है लेकिन सीमा के मामले में सीमा के सारे दस्तावेज भारत सरकार, गृह मंत्रालय और एटीएस के पास जमा हैं और राष्ट्रपति के यहां याचिका लंबित है. एपी सिंह ने आगे कहा कि सीमा अदालत के सारे आदेशों का अक्षरश: पालन कर रही है और कानून में विश्वास रख रही है.  

उन्होंने आगे कहा कि सीमा को पाकिस्तान में मार डालने और काट डालने की धमकी दी जा रही है और वह शरण के आधार पर भारत में रह रही है. इसके बावजूद भारत सरकार जो निर्णय लेगी हम उसका पालन करेंगे.