menu-icon
India Daily
share--v1

फिलीस्तीनी दूतावास पहुंचे मणिशंकर अय्यर समेत विपक्ष के ये तमाम नेता, एकजुटता जताते हुए जारी किया संयुक्त बयान

Israel-Hamas War: कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर समेत विपक्षी नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल दल नई दिल्ली में स्थित फिलिस्तीन के दूतावास पहुंचे. जहां इन नेताओं ने फिलिस्तीनी राजदूत से मुलाकात के बाद एक संयुक्त बयान जारी किया.

auth-image
Avinash Kumar Singh
फिलीस्तीनी दूतावास पहुंचे मणिशंकर अय्यर समेत विपक्ष के ये तमाम नेता, एकजुटता जताते हुए जारी किया संयुक्त बयान

नई दिल्ली: इजरायल और हमास के बीच पिछले दस दिनों से जंग बदस्तुर जारी है. इसी बीच भारत में बड़ा घटनाक्रम देखने को मिला है. पूर्व केंद्रीय मंत्री मणिशंकर अय्यर,समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद जावेद अली खान, बीएसपी सांसद दानिश अली, आरजेडी सांसद मनोझ झा, CPI-ML कॉमरेड दिपांकर भट्टाचार्य समेत विपक्षी नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल दल नई दिल्ली में स्थित फिलिस्तीन के दूतावास पहुंचे. जहां इन नेताओं ने फिलिस्तीनी राजदूत से मुलाकात के बाद एक संयुक्त बयान जारी किया.

'खुले तौर पर घोषित नरसंहार.. शांति हो कायम...'

दिपांकर भट्टाचार्य ने इस बाबत बड़ी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा "हम यहां एकजुटता और चिंता जताने आए हैं. हम चाहते हैं कि शांति कायम हो. हम भारतीय लोगों की ओर से फिलिस्तीन के प्रति एकजुटता जताने के लिए यहां आए हैं. फिलहाल हम सभी जानते हैं कि 7 अक्टूबर को जो कुछ भी हुआ वहां उसके बाद यह रुका नहीं है. अभी गाजा में जो हो रहा है वह खुले तौर पर घोषित नरसंहार से कम नहीं है. वहां मानवीय संकट खड़ा हो गया है. हम इसे इस तरह से चलने की अनुमति नहीं दे सकते. गाजा में बेगुनाह लोगों को मारा जा रहा है. इस युद्ध का शिकार कोई और नहीं बल्कि मासूम फिलिस्तीनी बन रहे हैं. हम चाहते हैं कि वहां शांति कायम हो."

हमलों के बाद लगभग 1,500 आतंकवादियों के मिले शव

दोनों पक्षों के अधिकारियों के अनुसार इजराइल में कम से कम 1,400 लोग मारे गए हैं और गाजा पर जवाबी हमलों में 2,750 लोग मारे गए हैं. इजरायली सेना ने कहा है कि हमलों के बाद लगभग 1,500 आतंकवादियों के शव मिले हैं. वहीं इजरायल ने धमकी दी है कि अगर ईरान समर्थित हिजबुल्लाह ने हमास का साथ दिया तो इजरायली सेना लेबनान को बर्बाद कर देगी.

यह भी पढ़ें: छठ से पहले यमुना की पानी को लेकर सियासत तेज, वीरेंद्र सचदेवा बोले- ‘केजरीवाल की पूर्वांचल विरोधी सोच का प्रत्यक्ष प्रमाण’