गणतंत्र दिवस परेड 2026: कर्तव्य पथ पर दिखी पाकिस्तान को धूल चटाने वाली ऑपरेशन सिंदूर की झांकी, वीडियो में देखें भव्य प्रदर्शन
77वें गणतंत्र दिवस पर ऑपरेशन सिंदूर के जरिए भारत की तीनों सेनाओं की संयुक्त ताकत और स्वदेशी रक्षा प्रणालियों का भव्य प्रदर्शन हुआ. इस ऑपरेशन ने आतंकवाद के खिलाफ भारत की नई और सख्त नीति को स्पष्ट किया.
नई दिल्ली: 77वें गणतंत्र दिवस पर नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर भारत की सैन्य ताकत और आत्मनिर्भर रक्षा क्षमता का भव्य प्रदर्शन देखने को मिला. रिपब्लिक डे परेड 2026 में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को खास तौर पर प्रदर्शित किया गया, जिसने आतंकवाद के खिलाफ भारत की सख्त नीति और तीनों सेनाओं के संयुक्त सामर्थ्य को दुनिया के सामने रखा.
7 मई 2025 को शुरू किया गया ऑपरेशन सिंदूर भारतीय सेना, नौसेना और वायुसेना का संयुक्त सैन्य अभियान था. यह कार्रवाई 22 अप्रैल 2025 को जम्मू कश्मीर के पहलगाम स्थित बैसरन घाटी में हुए आतंकी हमले के जवाब में की गई थी, जिसमें 26 निर्दोष लोगों की जान गई थी. इस ऑपरेशन के जरिए भारत ने साफ संदेश दिया कि आतंकवाद के खिलाफ अब जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाएगी.
गणतंत्र दिवस परेड में क्या दिखा खास?
गणतंत्र दिवस परेड में त्रि सेवा झांकी ‘ऑपरेशन सिंदूर, विजय थ्रू जॉइंटनेस’ ने विशेष आकर्षण खींचा. झांकी में आकाश एयर डिफेंस सिस्टम, ब्रह्मोस मिसाइल, एम 777 अल्ट्रा लाइट होवित्जर, हारोप ड्रोन और आधुनिक सी 4 आई सिस्टम दिखाए गए. राफेल, सुखोई 30 एमकेआई और एस 400 सिस्टम भी इस प्रदर्शन का हिस्सा रहे.
आसमान में सिंदूर फॉर्मेशन के तहत राफेल, सुखोई, मिग 29 और जगुआर विमानों ने फ्लाईपास्ट किया. यह प्रदर्शन भारत की सैन्य शक्ति, संयुक्त संचालन क्षमता और आत्मनिर्भर रक्षा उद्योग का प्रतीक बना.
कितने आतंकी ठिकानों को बनाया गया था निशाना?
ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में स्थित नौ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया. इन ठिकानों का संबंध लश्कर ए तैयबा, जैश ए मोहम्मद और हिजबुल मुजाहिदीन जैसे संगठनों से था. सरकारी आंकड़ों के अनुसार इस कार्रवाई में 100 से अधिक आतंकवादी मारे गए.
रक्षा मंत्रालय की ओर से क्या कहा गया था?
रक्षा मंत्रालय के अनुसार यह ऑपरेशन बिना नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा पार किए बेहद सटीक और रणनीतिक तरीके से अंजाम दिया गया. इसमें स्वदेशी हाईटेक रक्षा प्रणालियों का प्रभावी उपयोग किया गया, जिसने भारत की तकनीकी आत्मनिर्भरता को मजबूत किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर को आतंक के खिलाफ भारत की नई नीति बताया. उन्होंने कहा कि भारत अब अपने नियमों और शर्तों पर आतंकवाद को जवाब देगा.
और पढ़ें
- 'सफल भारत दुनिया को बनाता है स्थिर',EU प्रमुख ने गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि बनने को बताया जीवन भर का सम्मान
- IAF ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला अशोक चक्र से हुए सम्मानित, कर्तव्य पथ पर राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्मू ने दिया सम्मान
- Republic Day 2026: राहुल गांधी से योगी आदित्यनाथ तक, गणतंत्र दिवस पर इन नेताओं ने दिए देशवासियों को जोश से भरे संदेश