भारत-पाक के तनाव के बीच असम के CM हिमंत बिस्वा ने राज्यवासियों से की अपील, कहा, 'बिहू कार्यक्रम रद्द कर दिए जाएं'
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने एक्स पर एक पोस्ट करते हुए जानकारी दी है कि 10 मई से आगे के सभी बिहू कार्यक्रम कैंसिल कर दिए गए हैं.
Ind-Pakistan War: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने गुरुवार को राज्य वासियों से अपील की है कि वे 10 मई से होने वाले सभी बचे हुए बिहू कार्यक्रमों को रद्द कर दें और इस पर्व का सम्मानजनक समापन करें. सीएम ने इसे लेकर ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर पोस्ट शेयर किया है.
उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'पिछले महीने हमने असम में कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से बिहू का जश्न मनाया है. मैं सभी को उनकी उत्साही भागीदारी और योगदान के लिए ईमानदारी से धन्यवाद देता हूं. हालांकि, अब इस त्योहारी सीजन को समाप्त करने का समय आ गया है. मैं विनम्रतापूर्वक अपील करता हूं कि 10 मई से आगे के सभी बिहू समारोह कृपया रद्द कर दिए जाएं. आइए हम इस जीवंत उत्सव को उसी एकता और भावना के साथ एक शानदार समापन पर ले जाएं, जिसके साथ इसे मनाया गया था.'
बिहू कार्यक्रम रद्द
मुख्यमंत्री ने बताया कि अब समय आ गया है कि इस रंग-बिरंगे त्योहार को गरिमापूर्ण ढंग से समाप्त किया जाए. उन्होंने नम्र निवेदन किया कि 10 मई के बाद होने वाले सभी बिहू कार्यक्रम रद्द कर दिए जाएं, ताकि लोग सामान्य दिनचर्या में वापस लौट सकें और सामाजिक अनुशासन बना रहे.
असम का नववर्ष
रोंगाली बिहू, जो कि असम का नववर्ष होता है, पूरे राज्य में बहुत उत्साह और एकता के साथ मनाया जाता है. बता दें, यह पहली बार है जब किसी मुख्यमंत्री ने औपचारिक रूप से ऐसा आग्रह किया है. मुख्यमंत्री की इस अपील को लोगों के जीवन को सामान्य करने और त्योहार को सम्मानजनक समापन देने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है.
और पढ़ें
- India Pakistan War: भारत-पाक तनाव पर विदेश मंत्रालय की प्रेस कॉन्फ्रेंस आज सुबह 10 बजे, हो सकते हैं बड़े ऐलान; पूरे देश की निगाहें टिकी
- 1 मिनट में 4000 राउंड फायर, भारत के इस बाहुबली वेपन ने मार गिराए पाकिस्तानी ड्रोन
- Indus Water Treaty: पाकिस्तान पर भारत का वॉटर अटैक! चिनाब नदी पर चुपचाप खोल दिए सलाल डैम के कई गेट