IND Vs SA

'केवल AAP ही देश को बीजेपी से मुक्ति दिला सकती है', गुजरात-पंजाब उपचुनाव में शानदार जीत के बाद गरजे केजरीवाल

बता दें कि आग चार राज्यों की 5 सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे जारी किए गए, जिनमें से आम आदमी पार्टी ने 2 सीटों पर बड़ी जीत दर्ज की.

Imran Khan claims

आम आदमी पार्टी (AAP) ने पांच विधानसभा उपचुनावों में दो सीटों पर शानदार जीत हासिल कर राष्ट्रीय राजनीति में बड़ा संदेश दिया है. AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा, “गुजरात-पंजाब में हमारी जीत का संदेश साफ है कि इस देश को बीजेपी से मुक्ति दिलाने में सिर्फ आम आदमी पार्टी सक्षम है.”

पंजाब में काम, गुजरात में बदलाव की लहर

केजरीवाल ने कहा, “पंजाब की जनता ‘आप’ के काम से खुश है तो गुजरात की जनता बदलाव चाहती है.” पंजाब के लुधियाना पश्चिम और गुजरात के विसावदर में AAP की जीत ने जनता का दोहरा भरोसा जताया. “दोनों जगह बीजेपी-कांग्रेस ने मिलकर ‘आप’ को हराना चाहा, लेकिन जनता ने इन्हें ही हरा दिया.” इस बार जीत का अंतर 2022 के मुकाबले दोगुना रहा, जो पंजाब में AAP सरकार के काम पर मुहर और गुजरात में बीजेपी के कुशासन से जनता की नाराजगी को दर्शाता है.

गुजरात में बीजेपी का दबदबा टूटा

केजरीवाल ने कहा, “गुजरात में सत्ता, पैसा, प्रशासन के बल पर चुनाव लड़ने वाली बीजेपी से जीतना आसान नहीं, फिर भी जनता ने हरा दिया.” विसावदर की जीत से साफ है कि “बीजेपी के 30 साल के कुशासन से त्रस्त हो चुकी गुजरात की जनता के लिए ‘आप’ एक विकल्प बन गई है.” उन्होंने जनता और नवनिर्वाचित विधायकों संजीव अरोड़ा (लुधियाना पश्चिम) व गोपाल इटालिया (विसावदर) को बधाई दी.

बीजेपी-कांग्रेस की सांठगांठ

केजरीवाल ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, “कांग्रेस का एकमात्र लक्ष्य बीजेपी को जिताना है.” उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से AAP में शामिल होने की अपील की, क्योंकि “सिर्फ आम आदमी पार्टी तन-मन-धन से बीजेपी से लड़ रही है.” गुजरात में बीजेपी और कांग्रेस की सांठगांठ के बावजूद जनता ने AAP को चुना.

2027 में तूफान की भविष्यवाणी

केजरीवाल ने कहा, “अगर यह 2027 का सेमीफाइनल है और 2022 में ‘आप’ की आंधी थी, तो 2027 में ‘आप’ का तूफान आएगा.” उन्होंने राज्यसभा जाने की अटकलों को खारिज करते हुए कहा, “मैं राज्यसभा नहीं जा रहा. यह पार्टी की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी तय करेगी.”

India Daily