IND Vs SA

India Pakistan Tension: 'कोई नहीं मारेगा, वापस आ जाओ', सीमा हैदर के लिए बहन का छलका दर्द; रोते हुए कर रही ये अपील

India Pakistan Tension: भारत और पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए सीमा हैदर की बहन रीमा ने उसे वापस लौटने के लिए कहा है. उसने प्रधानमंत्री मोदी और योगी से भी मदद की गुहार लगाई है.

Social Media
Ritu Sharma

India Pakistan Tension: भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते सैन्य तनाव के माहौल में एक बार फिर सीमा हैदर का मामला सुर्खियों में आ गया है. पहलगाम हमले के बाद से सीमा ने सोशल मीडिया पर पूरी तरह से चुप्पी साध रखी है. दो हफ्तों से उसने कोई वीडियो या पोस्ट नहीं डाला है. इसी बीच सीमा की बहन रीमा हैदर का एक भावुक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह रो-रोकर सीमा से पाकिस्तान लौटने की गुहार लगा रही है.

'सीमा, बच्चों की फिक्र करो, कोई कुछ नहीं कहेगा'

रीमा ने कहा, ''सीमा, तुमने कभी तो अपने परिवार से प्यार किया होगा. जब भारत वाले तुम्हें भेजना चाहते हैं तो तुम वापस क्यों नहीं आती? तुम्हारे बच्चे वहां सुरक्षित नहीं हैं. यहां आ जाओ, तुम्हें कोई नहीं मारेगा. गुलाम हैदर तुम्हें माफ कर देगा, तुम उसकी पत्नी हो. बच्चों की सोचो.'' वीडियो में रीमा पूरी तरह से टूटती दिख रही है और बार-बार बहन से वापस आने की मिन्नत कर रही है.

प्रधानमंत्री मोदी और सीएम योगी से गुहार

बता दें कि रीमा ने वीडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी अपील की. उसने कहा, ''मोदी जी, योगी जी, हमारी मदद कीजिए. जब वीजा वाले लोगों को भेजा जा सकता है, तो सीमा को क्यों नहीं? उसका तो यहां कोई रिश्तेदार भी नहीं है. वह बच्चों को गैरकानूनी तरीके से भारत ले गई है. उसका तलाक भी नहीं हुआ, झूठ बोल रही है.''

'सीमा से जबरदस्ती नारे लगवाए गए'

वहीं आगे रीमा ने आरोप लगाया कि सीमा को झूठ बोलना सिखाया जा रहा है और डराया जा रहा है कि पाकिस्तान लौटने पर उसे मार दिया जाएगा. उसने कहा, ''सीमा से 'पाकिस्तान मुर्दाबाद' के नारे जबरदस्ती लगवाए गए थे, उसने खुद नहीं लगाए थे. हम बेबस हैं, हमारी मदद कीजिए.''

सीमा हैदर की कहानी- PUBG से प्यार, भारत में नया जीवन

बताते चले कि सीमा हैदर 2023 में नेपाल के रास्ते पाकिस्तान से भारत आई थी. वह अभी नोएडा के रबूपुरा में सचिन मीणा के साथ रह रही है, जिससे उसने हिन्दू रीति-रिवाज से शादी की और हाल ही में एक बेटी को जन्म दिया. दोनों की जान-पहचान PUBG गेम के जरिए हुई थी.

रीमा का खुलासा- 'तलाक नहीं हुआ, सब झूठ है'

इसके अलावा, रीमा ने यह भी दावा किया कि सीमा का गुलाम हैदर से तलाक नहीं हुआ है. वह बोली, “सीमा झूठ बोल रही है कि उसका तलाक हो गया. उसका केस मजबूत दिखे, इसलिए उससे ये सब कहला रहे हैं. वह किराए के घर में रहती थी, उसका किराया गुलाम हैदर देते थे. वो अब्बू के साथ नहीं रहती थी. अब्बू की मौत से पहले भी वह अलग रहती थी.”