Nabanna Abhiyan March Live: कोलकाता में शुरू हुआ नबन्ना अभियान मार्च, पुलिस और छात्रों में टकराव
Nabanna March: कोलकाता में नबन्ना मार्च शुरू हो गया है. ये प्रदर्शनकारी कोलकाता रेप और मर्डर केस को लेकर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी का इस्तीफा मांग रहे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, ये प्रदर्शनकारी पश्चिम बंगाल के सचिवालय नबन्ना भवन की ओर जाना चाहते हैं. दूसरी तरफ, कोलकाता पुलिस पूरी कोशिश कर रही है कि इन्हें रास्ते में ही रोक लिया जाए.
आर जी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में हुए रेप और मर्डर केस को लेकर कोलकाता की सड़कों पर भीषण संघर्ष शुरू हो गया है. पश्चिम बंगाल के सचिवालय नबन्ना भवन की ओर जाने वाले इन छात्रों को रोकने के लिए कोलकाता पुलिस ने भरपूर इंतजाम किए हैं लेकिन ऐसा लग रहा है कि यह सब नाकाफी होगा. मार्च शुरू होते ही कोलकाता पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागना और वाटर कैनन का इस्तेमाल शुरू कर दिया है. हालांकि, प्रदर्शनकारी बैरिकेडिंग तोड़कर आगे बढ़ रहे हैं.
पश्चिम बंगाल छात्र समाज की ओर से बुलाए गए इस प्रदर्शन का समर्थन भारतीय जनता पार्टी (BJP) भी कर रही है. साथ ही, कई अन्य छात्र संगठन की इसके समर्थन में उतर आए हैं. वहीं, कोलकाता पुलिस का कहना है कि इस तरह के किसी भी प्रदर्शन की अनुमति नहीं है इसलिए इस मार्च को रोका जाएगा. सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस इसे बीजेपी की साजिश बता रही है. उसका कहना है कि बीजेपी के इशारे पर ही यह प्रदर्शन आयोजित किया जा रहा है.
यहां पढ़ें इस प्रदर्शन से जुड़े सभी अपडेट:-
सड़क पर बैठे प्रदर्शनकारी, नारेबाजी जारी
प्रदर्शनकारी अब सड़क पर बैठ गए हैं और वहीं से नारेबाजी कर रहे हैं. ये प्रदर्शनकारी 'We Want Justice' के नारे लगा रहे हैं.