Congress Spokesperson Alok Sharma Controversial Statement: महाराष्ट्र के बदलापुर में दो स्कूली लड़कियों के साथ दुष्कर्म का मामला गरमाया हुआ है. इस घटना के बाद राज्य में एक नया सियासी विवाद छिड़ गया है. इस घटना को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता आलोक शर्मा कुछ ऐसा बोल गए, जिससे उनकी मुश्किल बढ़ गई है. मराठी लोगों पर दिए गए विवादित बयान को लेकर आलोक शर्मा घिर चुके हैं. चौतरफा उनका विरोध हो रहा है. आइए जानते हैं आखिर पूरा मामला किया है....
एक मीडिया चैनल पर बहस के दौरान आलोक शर्मा ने मराठी समुदाय को बलात्कारियों से जोड़ दिया था. उन्होंने कहा था 'अगर मराठी मानुष बदलापुर में रेप करेगा तो क्या आप उसे भी बचाएंगे क्या?' इस विवादित के बयान के बाद सोशल मीडिया पर आलोक शर्मा की खूब निंदा हो रही है.
आलोक शर्मा ने क्या कहा था?
दरअसल, आलोक शर्मा बदलापुर यौन शोषण मामले के बारे में पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे, तभी उन्होंने अपने भाजपा समकक्ष से पूछा कि क्या उनकी पार्टी "मराठी मानुष" की रक्षा करेगी, अगर वे ऐसे अपराधों में शामिल हों, शर्मा ने सवाल किया था 'मराठी मानुष बदलापुर मेरे प करेगा तो उसे भी आप बचाएंगे?, इस बयान पर सियासी बखेड़ा खड़ा हो गया है.
मराठी माणसाला बलात्कारी म्हणणाऱ्या काँग्रेस पक्षाचे प्रवक्ते आलोक शर्मा यांचा आणि त्यावर मराठी माणसाचा अपमान होऊनही तोंड बंद ठेवणाऱ्या उबाठाचा जाहीर निषेध !#congressinsultsmarathimanus pic.twitter.com/jhEVJ8DGcP
— Shivsena - शिवसेना (@Shivsenaofc) August 23, 2024
आलोक शर्मा का कौन-कौन कर रहा विरोध
आलोक शर्मा के इस विवादित बयान के बाद उनके खिलाफ पूरे महाराष्ट्र में आक्रोश की लहर है. सोशल मीडिया पर हजारों पोस्ट और पोस्टर लगाए गए हैं. मराठी प्रेमियों, इतिहास के जानकारों और सोशल मीडिया यूजर्स ने अपनी नाराजगी जाहिर की है.
मराठी माणसाचा बलात्कारी असा उल्लेख करून काँग्रेस पक्षाचे प्रवक्ते आलोक शर्मा यांनी तमाम मराठी माणसांचा आणि महाराष्ट्राचा अपमान केला आहे. याच वक्तव्याचा निषेध नोंदवत शिवसेनेचे सोशल मीडिया राज्यप्रमुख आणि युवासेनेचे सरचिटणीस मा.श्री. राहुल कनाल यांनी मुंबई पोलिसांकडे केलेल्या… pic.twitter.com/PsTrE2tLTP
— Shivsena - शिवसेना (@Shivsenaofc) August 23, 2024
शिवसेना ने दर्ज कराया मामला
इधर भाजपा और शिवसेना ने कड़े शब्दों में आलोक शर्मा की इस हरकत की कड़ी निंदा की है. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने राहुल गांधी से स्पष्टीकरण मांगा है. शिवसेना नेता राहुल कनाल ने मुंबई पुलिस को दी अपनी शिकायत में आलोक शर्मा के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. साथ ही माफी मांगने की मांग भी की गई है.
मराठी समुदाय ने क्या कहा?
मराठी समुदाय का कहना है कि महिलाओं के खिलाफ हिंसा करने वाला व्यक्ति किसी भाषा, धर्म या जाति का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, बल्कि वह केवल बलात्कारी है. ऐसे में आलोक शर्मा ने इस घटना को मराठी समुदाय जोड़कर गंभीर अपराध किया है.